नई दिल्ली। आयकर विभाग की रेड्स की बात आते ही बड़े अमीरों के चेहरे पर पसीना आ जाता है। भारत में अब तक की सबसे बड़ी आयकर रेड का मामला हाल ही में सामने आया है, जिसमें सर्वाधिक 352 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की गई। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस रेड की टीम को सम्मानित किया है।इंडिया की सबसे बड़ी इनकम टैक्स रेड
ओडिशा में हुई बड़ी रेड: 352 करोड़ रुपये की नकदी जब्त
21 अगस्त को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भुवनेश्वर में आयकर विभाग की टीम को ‘सीबीडीटी उत्कृष्टता प्रमाणपत्र’ से सम्मानित किया। पिछले साल ओडिशा के एक डिस्टिलरी समूह के खिलाफ की गई रेड के दौरान यह बड़ी राशि जब्त की गई थी।इंडिया की सबसे बड़ी इनकम टैक्स रेड
10 दिनों तक चला तलाशी अभियान
यह रेड 10 दिनों तक चली, जिसमें 351.8 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की गई। यह देश में किसी भी एजेंसी द्वारा एक ही अभियान में की गई सबसे बड़ी जब्ती मानी जाती है। आयकर विभाग ने इस प्रक्रिया के लिए स्कैनिंग व्हील वाली मशीनें और 30 से अधिक नोट गिनने वाली मशीनें मंगवाईं।इंडिया की सबसे बड़ी इनकम टैक्स रेड
मशीनों और बैंकों की मदद से की गई नकदी की गिनती
नकदी की गिनती के लिए आयकर विभाग ने विभिन्न बैंकों और उनके कर्मचारियों की सहायता ली। इस रेड के दौरान जमीन पर कीमती सामान की जांच के लिए विशेष मशीनें भी लगाई गईं।इंडिया की सबसे बड़ी इनकम टैक्स रेड
आयकर विभाग की नई तैयारी
अब आयकर विभाग ने 5000 केस पर निगरानी रखने की योजना बनाई है, जिसमें 4300000 करोड़ रुपये की रिकवरी की संभावना है।इंडिया की सबसे बड़ी इनकम टैक्स रेड