
NCG NEWS DESK अहमदाबाद- आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत गुजरात टाइटंस के साथ हो रही है। सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर डिफेंडिंग चैंपियन को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है। हालांकि, खिताबी मुकाबले के दूसरे ही ओवर में दीपक चाहर से बड़ी गलती हो गई है, जिसका खामियाजा चेन्नई को भुगतना पड़ सकता है।
गुजरात टाइटंस के खिलाफ फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। धोनी ने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है
IPL 2023 में विजेता टीम पर होगी करोड़ो की बारिश
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आईपीएल 2023 में इनाम के तौर पर कुल 46.5 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। ऑरेंज कैप और पर्पल कैप विजेता को 15-15 लाख रुपये और टूर्नामेंट के इमर्जिंग खिलाड़ी को 20 लाख रुपये मिलेंगे। इस सीजन के मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर को 12 लाख रुपये इनाम के तौर पर दिए जाएंगे।
पिछले सीजन में विजेता टीम गुजरात टाइटंस को 20 करोड़ रुपये मिले थे। वहीं राजस्थान रॉयल्स को 13 करोड़ रुपये इनाम के तौर पर दिया गया था।
गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी।
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), दीपक चाहर, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश तीक्षणा।









