गाजा में ईद पर भी इजरायली हमले जारी, 64 की मौत, हालात और बिगड़े

ईद पर भी गाजा में तबाही, 64 की मौत
दुनियाभर में ईद-उल-फितर का जश्न मनाया जा रहा है, लेकिन गाजा में हालात दर्दनाक बने हुए हैं। इजरायल ने ईद के दिन भी गाजा पर बमबारी की, जिसमें कम से कम 64 लोगों की मौत हो गई। कई इलाकों में हुए इन हमलों में दर्जनों लोग घायल हो गए हैं। अल जज़ीरा की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल की सेना ने रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया, जिससे कई घर तबाह हो गए। गाजा में ईद पर भी इजरायली हमले जारी, 64 की मौत, हालात और बिगड़े
इजरायल का नया आदेश: रफा खाली करो
इजरायली सेना ने गाजा के दक्षिणी शहर रफा के अधिकांश हिस्सों को तुरंत खाली करने का आदेश दिया है। यह आदेश तब आया जब इजरायल ने हमास के खिलाफ हवाई और जमीनी हमले तेज कर दिए हैं। इजरायल ने पहले से ही युद्धविराम खत्म करने का ऐलान कर दिया था, जिसके बाद इन हमलों में तेजी आई है। गाजा में ईद पर भी इजरायली हमले जारी, 64 की मौत, हालात और बिगड़े
हमास ने किया विरोध, हालात बिगड़ते जा रहे हैं
हमास ने ईद पर हुए इन हमलों की कड़ी निंदा की है और इसे “इजरायल की क्रूर मानसिकता” करार दिया है। फिलिस्तीनी रेड क्रिसेंट सोसाइटी ने रविवार को 14 लापता इमरजेंसी वर्कर्स के शव बरामद किए, जो इजरायली हमले में मारे गए थे। गाजा में हालात बेहद खराब हैं—लोगों के पास खाने तक के लिए अनाज नहीं बचा और वे किसी तरह जिंदा रहने की कोशिश कर रहे हैं। गाजा में ईद पर भी इजरायली हमले जारी, 64 की मौत, हालात और बिगड़े
इजरायल ने पेश किया नया संघर्षविराम प्रस्ताव
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के सामने एक नया प्रस्ताव रखा है। उन्होंने कहा कि अगर हमास अपने हथियार डाल देता है और गाजा की सुरक्षा इजरायल को सौंप देता है, तो संघर्षविराम के अंतिम चरण तक पहुंचा जा सकता है। हालांकि, हमास की ओर से इस प्रस्ताव पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। गाजा में ईद पर भी इजरायली हमले जारी, 64 की मौत, हालात और बिगड़े
कैसे शुरू हुआ यह युद्ध?
7 अक्टूबर 2023 को हमास के लड़ाकों ने दक्षिणी इजरायल पर हमला किया, जिसमें 1,200 से अधिक लोगों की मौत हुई और 250 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया गया। इसके जवाब में इजरायल ने गाजा पर सैन्य कार्रवाई शुरू की, जो अब तक जारी है। अब तक इस संघर्ष में 50,000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए और 1,13,000 से अधिक घायल हुए हैं। गाजा में ईद पर भी इजरायली हमले जारी, 64 की मौत, हालात और बिगड़े









