Jashpur News: Jashpur Tragic Incident: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक बेहद दर्दनाक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। पत्थलगांव (Pathalgaon) इलाके में एक व्यक्ति की खेत में रखे पुआल (Straw) में जलकर मौत हो गई है। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में मातम और डर का माहौल है। पुलिस अब इस गुत्थी को सुलझाने में जुट गई है कि यह महज एक हादसा है, आत्महत्या है या फिर कोई गहरी साजिश।
क्या है पूरा मामला? (The Background)
Jashpur News: मृतक की पहचान 50 वर्षीय समसुल्हक खान के रूप में हुई है, जो बिलाईटांगर (पत्थलगांव) के निवासी थे। समसुल्हक पेशे से एक छोटे व्यापारी थे और बाजार-हाट में प्लास्टिक का सामान बेचने का काम करते थे।
Jashpur News: शुक्रवार शाम को वे अपने घर से यह कहकर निकले थे कि वे प्रकाश सिंह के गोदाम में हिसाब-किताब करने जा रहे हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि वे अपना मोबाइल फोन घर पर ही छोड़ गए थे।
लापता होने के बाद खेत में मिली लाश (Discovery of Body)
Jashpur News: जब देर रात तक समसुल्हक घर नहीं लौटे, तो घरवालों की चिंता बढ़ गई। परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की और गोदाम मालिक से संपर्क किया। पता चला कि हिसाब तो शाम को ही हो गया था और वे वहां से निकल चुके थे।
Jashpur News: तलाश के दौरान जशपुर रोड स्थित पूरन तालाब के पास उनकी TVS XL (Luna) खड़ी मिली। पास ही खेत में रखे पुआल में आग लगी हुई थी। जब लोग करीब पहुंचे, तो वहां समसुल्हक का बुरी तरह जला हुआ शव (Burnt Body) बरामद हुआ।
सुसाइड या हादसा? पुलिस की थ्योरी (Police Investigation)
Jashpur News: पत्थलगांव एसडीओपी (SDOP) ध्रुवेश जायसवाल ने बताया कि पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में कुछ चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं:
-
आशंका: पुलिस को संदेह है कि मृतक ने शायद पहले कीटनाशक (Pesticide) का सेवन किया और फिर पुआल में आग लगाकर उसमें कूद गए।
-
Post-Mortem: शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह (Cause of Death) साफ हो पाएगी।
-
Family Statement: परिजनों का कहना है कि समसुल्हक का किसी से कोई विवाद या दुश्मनी नहीं थी, जिससे मामला और भी उलझ गया है।