ज्ञात हो की 12 सितम्बर को जादू टोना के शक में कसडोल थाना के अंतर्गत ग्राम छरछेद में 11 माह के बच्चे समेत 4 लोगो की जघन्य हत्या कर दिया गया था | उक्त घटना को संज्ञान लेते हुए पुलिस प्रशासन ने हत्या के आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया गया | जहा जिला कलेक्टर ने भी घटना में पीड़ित परिवार की अपने स्तर पर बच्चो की पढाई लिखाई की पूरी खर्चा व्यवस्ठा का करने का अश्वसन दिया तथा राज्य सरकार ने भी तत्काल पीड़ित परिवार के दो सदस्यों को सीमेंट फैक्ट्री में नौकरी देने ,बच्चो की शिक्षा ,बच्चो की परवरिश के लिए प्रति माह 4000 रुपये देने के साथ 10 लाख देने की आर्थिक सहायता देने की बात कहा था |
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित परिवार को 10लाख का चेक प्राप्त हो गया है किन्तु सरकार के इस निर्णय को पीड़ित परिवार के लिए नकाफी बताते हुए केवट समाज ने छत्तीसगढ़ निषाद (केवट )समाज प्रदेश संगठन के नेत्वृत में गुरुवार को विकास खंड कसडोल में विभिन्न मांगो को को लेकर प्रदेश स्तरीय एक दिवसीय धरना दिया | पश्चात मुख्यमंत्री के नाम विभिन्न मांग सम्बंधित ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कसडोल को सौपा गया |
केंवट समाज ने मांगो में तीनो पीड़ित परिवार के एक एक सदस्य को सरकारी नौकरी ,50लाख आर्थिक सहायता राशि, तथा परिवार के नाबालिक बच्चो को 4000 रूपये प्रति माह बलिक होने तक सहयोग एवं उनके शिक्षा के लिए उचित व्यवस्था शामिल है | धरना में प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक कुंवर सिंह निषाद ,पूर्व मछुआ कल्याण बोर्ड अध्यक्ष एवं संरंक्षक एम.आर . निषाद ,महा सचिव मनोहर निषाद ,प्रदेश उपाध्यक्ष गायत्री कैवर्त्य ,हरिशंकर जानकी निषाद,शिव ,नंदकुमार एवं निषाद समाज के लोग उपस्थित थे |