
आबकारी विभाग की सख्त कार्रवाई, कंटेनर में पकड़ी गई 700 पेटी शराब
कबीरधाम, छत्तीसगढ़। आबकारी विभाग ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 लाख रुपए की शराब जब्त की है। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए विभाग ने एक कंटेनर ट्रक को जब्त किया, जिसमें एमपी में निर्मित गोवा व्हिस्की लाई जा रही थी। इस मामले में ट्रक चालक को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। छत्तीसगढ़ में अवैध शराब तस्करी पर बड़ी कार्रवाई, कबीरधाम में 50 लाख की शराब जब्त
कैसे पकड़ी गई 50 लाख की अवैध शराब?
आबकारी आयुक्त सहसचिव आर. संगीता और कलेक्टर गोपाल वर्मा के निर्देश पर पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई की।
WB-25-K-8424 नंबर के कंटेनर ट्रक को घेराबंदी कर पकड़ा गया।
कंटेनर में 40 लाख रुपए कीमत का ट्रक और 50 लाख की 700 पेटी शराब पाई गई।
तस्करों ने प्लास्टिक और थर्माकोल से शराब को छिपाने की कोशिश की थी, लेकिन आबकारी टीम ने पकड़ लिया। छत्तीसगढ़ में अवैध शराब तस्करी पर बड़ी कार्रवाई, कबीरधाम में 50 लाख की शराब जब्त
अवैध शराब की तस्करी का बड़ा खुलासा
जब्त की गई शराब मध्यप्रदेश में बनी गोवा व्हिस्की है, जिसे छत्तीसगढ़ में पंचायत और निकाय चुनाव के दौरान खपाने की योजना थी।
यह कबीरधाम जिले की सबसे बड़ी शराब जब्ती मानी जा रही है।
मामले की जांच राज्य स्तरीय उड़नदस्ता को सौंप दी गई है। छत्तीसगढ़ में अवैध शराब तस्करी पर बड़ी कार्रवाई, कबीरधाम में 50 लाख की शराब जब्त
अवैध शराब तस्करों पर सरकार की सख्ती
पुलिस और आबकारी विभाग अवैध शराब तस्करों पर लगातार शिकंजा कस रहा है।
चुनावों से पहले छत्तीसगढ़ में अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।
आने वाले दिनों में अवैध शराब कारोबार पर और बड़ी कार्रवाई की जा सकती है। छत्तीसगढ़ में अवैध शराब तस्करी पर बड़ी कार्रवाई, कबीरधाम में 50 लाख की शराब जब्त









