Marwahi Political Drama: GPM News Update: छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले में एक ऐसा वाक्या हुआ है जिसने ‘कथनी और करनी’ के अंतर को सरेआम कर दिया है। मरवाही में जुआ और सट्टा (Gambling & Betting) के खिलाफ आंदोलन कर रही कांग्रेस खुद अपने ही जाल में फंस गई है।
Marwahi Political Drama: हाल ही में आदिवासी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विशाल सिंह उरेती (Vishal Singh Ureti) को पुलिस ने जुआ खेलते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह मामला अब पूरे प्रदेश में Political Earthquake की तरह गूंज रहा है।
The Big Irony: प्रदर्शन एक तरफ, जुआ दूसरी तरफ!
Marwahi Political Drama: कुछ ही दिन पहले जिला युवा कांग्रेस ने प्रशासन के खिलाफ हल्ला बोला था। प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा और जिला अध्यक्ष अमन शर्मा की अगुवाई में कलेक्टर ऑफिस का घेराव किया गया था। उनकी मांग थी: “जिले में जुआ-सट्टा बंद करो, वरना 15 दिन बाद उग्र आंदोलन होगा।”
Marwahi Political Drama: लेकिन ट्विस्ट तब आया जब मरवाही पुलिस ने दानी कुंडी क्षेत्र में छापा मारा। पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें खुद कांग्रेस के दिग्गज नेता विशाल सिंह उरेती शामिल थे।
Police Action: ₹4.52 लाख का सामान बरामद
Marwahi Political Drama: मरवाही पुलिस की इस Surgical Strike में काफी कुछ हाथ लगा है:
-
Arrests: कुल 11 जुआरी गिरफ्तार।
-
Seizure: पुलिस ने मौके से कैश, 6 मोटरसाइकिल और 11 स्मार्टफोन जब्त किए।
-
Total Valuation: बरामद सामान की कुल कीमत लगभग ₹4.52 लाख बताई जा रही है।
-
Legal Action: सभी आरोपियों पर Chhattisgarh Gambling Prohibition Act, 2022 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Congress under Fire: सवालों के घेरे में ‘नैतिकता’
Marwahi Political Drama: इस गिरफ्तारी ने कांग्रेस की साख पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। विपक्ष अब हमलावर है और जनता सोशल मीडिया पर पूछ रही है— “क्या यह आंदोलन सिर्फ दिखावा था?”
-
Double Standards: एक तरफ पार्टी सड़क पर विरोध कर रही थी, दूसरी तरफ पार्टी के पदाधिकारी ही खेल (Gambling) में मशगूल थे।
-
Tribal Leadership: विशाल सिंह उरेती आदिवासी कांग्रेस के बड़े चेहरे हैं। उनकी गिरफ्तारी से समाज और पार्टी, दोनों के लिए असहज स्थिति पैदा हो गई है।
-
Political Fallout: मरवाही से लेकर रायपुर तक इस मामले की चर्चा है। अब देखना यह है कि कांग्रेस आलाकमान अपने इस ‘विवादित’ नेता पर क्या एक्शन लेता है।