Narsinghpur Crime News: ‘घर जमाई’ और ‘निकम्मे’ के तानों से भड़का पति, सोती हुई पत्नी का चाकू से रेता गला; नरसिंहपुर में सनसनीखेज खुलासा, मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहाँ ‘घर जमाई’ होने और काम न करने के तानों से तंग आकर एक पति ने अपनी ही पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने फरार आरोपी मनोज सोनी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने अपना जुर्म कुबूल करते हुए हत्या की ऐसी वजह बताई जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया।
तानों से शुरू हुआ विवाद, खूनी खेल पर हुआ खत्म
Narsinghpur Crime News: नरसिंहपुर के बजरंग वार्ड (चरहाई क्षेत्र) में रहने वाली लता सोनी की हत्या के मामले में पुलिस को लंबे समय से उसके पति मनोज सोनी की तलाश थी। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसकी पत्नी अक्सर उसे काम न करने और ससुराल में ‘घर जमाई’ बनकर रहने पर ताने मारती थी। 9 दिसंबर की रात भी इसी बात को लेकर दोनों के बीच तीखी बहस हुई। विवाद इतना बढ़ा कि मनोज ने अपना आपा खो दिया और सोती हुई पत्नी पर चाकू से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
हाईवे के पास खेत में छिपा था कातिल
Narsinghpur Crime News: वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया था। पुलिस अधीक्षक (SP) के निर्देश पर गठित विशेष टीम लगातार उसकी घेराबंदी कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने हाईवे के किनारे सिद्ध बाबा मंदिर के पीछे एक खेत में घेराबंदी की और आरोपी मनोज सोनी को धर दबोचा। पुलिस टीम ने उसे भागने का कोई मौका नहीं दिया।
कबाड़ की कार में छिपाए थे सबूत
Narsinghpur Crime News: आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने की भी कोशिश की थी, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उसने राज उगल दिया। मनोज ने बताया कि हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू और उसके खून से सने कपड़े उसने टट्टा पुल के पास एक कबाड़ गोदाम के पीछे खड़ी पुरानी सफेद कार में छिपा दिए थे। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या का हथियार और कपड़े बरामद कर लिए हैं।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई और गिरफ्तारी
Narsinghpur Crime News: इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में कोतवाली थाना प्रभारी गौरव चाटे और उनकी टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया है, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया है। मृतक महिला के परिजनों और स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश है।