नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड मैडल, एथलेटिक्स फेडरेशन कप में लहराया तिरंगा

Ncg news desk Bhubaneswar :-
एथलेटिक्स फेडरेशन कप 2024 में नीरज चोपड़ा ने जेवलीन थ्रो स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतकर भारत का परचम लहराया है। ये 3 साल में पहला अवसर था जब नीरज किसी डोमेस्टिक इवेंट में भाग ले रहे थे। भुवनेश्वर में हुई इस स्पर्धा में नीरज चोपड़ा का सर्वश्रेष्ठ थ्रो 82.27 मीटर का रहा। तीन साल बाद घर पर खेलने उतरे इस स्टार एथलीट ने 82.27 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ गोल्ड पर कब्जा जमाया।
पेरिस ओलंपिक 2024 से पहले यह नीरज और देश के लिए खुशी देने वाली खबर है। इस इवेंट के दौरान नीरज बेहद सतर्क होकर खेलते नजर आए। उनको ओलंपिक से पहले अपनी चोट की चिंता है लिहाजा वह सावधान नजर आए। दूसरी तरफ किशोर जेना का प्रदर्शन उम्मीद के अनुरूप नहीं रहा। वह अपने सभी प्रयासों के बावजूद 80 मीटर का मार्क हासिल करने में नाकाम रहे। वह खुद भी इससे निराश हुए होंगे।
ये भी पढ़े :-









