
डेढ़ साल की शादी, 12 करोड़ और BMW की मांग, सुप्रीम कोर्ट भी हैरान, पूछा- आप नौकरी क्यों नहीं करतीं?
मुख्य बातें:
सिर्फ डेढ़ साल चली शादी के एवज में एक महिला ने पति से हर महीने 1 करोड़ रुपये, एक BMW कार और मुंबई में फ्लैट की मांग की।
सुप्रीम कोर्ट ने महिला की मांग पर हैरानी जताते हुए उसे नसीहत दी और कहा कि वह पढ़ी-लिखी है तो नौकरी क्यों नहीं करती।
चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया की बेंच ने महिला को दो टूक कहा- “या तो बिना पैसे के फ्लैट मिलेगा या कुछ भी नहीं।”
कोर्ट ने मामले पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है।
नई दिल्ली: डेढ़ साल की शादी, 12 करोड़ और BMW की मांग, सुप्रीम कोर्ट भी हैरान, सुप्रीम कोर्ट में गुजारा भत्ते का एक ऐसा अनोखा मामला सामने आया, जिसे सुनकर चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) की अध्यक्षता वाली बेंच भी हैरान रह गई। महाराष्ट्र की एक महिला ने महज डेढ़ साल चली अपनी शादी को तोड़ने के बदले पति से इतनी बड़ी रकम मांग ली कि कोर्ट को उसे फटकार लगानी पड़ी।
क्या है पूरा मामला?
महाराष्ट्र की एक महिला गुजारा भत्ते की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंची थी। जब CJI डी.वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच ने महिला से उसकी मांग के बारे में पूछा, तो उसने बताया कि उसे गुजारा भत्ते के तौर पर 12 करोड़ रुपये, एक BMW कार और मुंबई के एक पॉश इलाके में फ्लैट चाहिए। यह सुनकर बेंच ने हैरानी जताई।डेढ़ साल की शादी, 12 करोड़ और BMW की मांग, सुप्रीम कोर्ट भी हैरान
कोर्ट ने लगाई फटकार, दी नसीहत
महिला की मांग पर कोर्ट ने उसे नसीहत देते हुए कहा, “आप एक आईटी एक्सपर्ट हैं और आपने एमबीए भी किया है, तो आप कोई नौकरी क्यों नहीं करतीं? आपकी शादी सिर्फ डेढ़ साल चली है और आप हर महीने 1 करोड़ रुपये के गुजारे भत्ते की मांग कर रही हैं।”डेढ़ साल की शादी, 12 करोड़ और BMW की मांग, सुप्रीम कोर्ट भी हैरान
इस पर महिला ने दलील दी कि उसका पति बहुत अमीर है और उसे सिजोफ्रेनिया (एक मानसिक बीमारी) से पीड़ित बताकर शादी को रद्द करवाना चाहता है।डेढ़ साल की शादी, 12 करोड़ और BMW की मांग, सुप्रीम कोर्ट भी हैरान
पति के वकील ने खोली पोल
महिला के पति की ओर से पेश वकील माधवी दीवान ने कोर्ट को बताया कि महिला को भी काम करना चाहिए और वह इस तरह की मनमानी मांग नहीं कर सकती। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि महिला जिस BMW कार की मांग कर रही है, वह 10 साल पुरानी है और लगभग कबाड़ हो चुकी है। वकील ने कोर्ट में पति के आयकर रिटर्न भी पेश किए।डेढ़ साल की शादी, 12 करोड़ और BMW की मांग, सुप्रीम कोर्ट भी हैरान
“फ्लैट मिलेगा या कुछ भी नहीं”
पूरी सुनवाई के बाद कोर्ट ने महिला को सख्त लहजे में चेतावनी दी। CJI ने कहा, “आप अपने ससुर की संपत्ति पर दावा नहीं कर सकतीं। आप उच्च शिक्षित हैं और अपनी इच्छा से काम नहीं करना चाहती हैं।” बेंच ने महिला को दो टूक कहा, “आपको या तो बिना किसी पैसे के सिर्फ फ्लैट मिलेगा, या फिर कुछ भी नहीं।”
इसके बाद कोर्ट ने इस मामले पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। यह मामला इस बात को रेखांकित करता है कि अदालतें विवाह को सिर्फ आर्थिक लाभ का जरिया नहीं मानतीं और शिक्षित व्यक्तियों से आत्मनिर्भर होने की अपेक्षा रखती हैं।डेढ़ साल की शादी, 12 करोड़ और BMW की मांग, सुप्रीम कोर्ट भी हैरान









