पटना l इंडिगो एयरलाइन्स की बेंगलुरु से पटना आ रही फ्लाइट में शुक्रवार को उस वक्त हंगामा मच गया, जब एक यात्री ने अचानक अपने सहयात्री पर हमला बोल दिया। फ्लाइट संख्या 6ई 6451 में हुई इस घटना से यात्रियों के बीच अफरातफरी का माहौल बन गया।इंडिगो फ्लाइट में यात्री ने मचाया हंगामा
लैंडिंग से पहले अचानक हुआ हमला
घटना तब हुई जब फ्लाइट पटना एयरपोर्ट पर लैंड करने वाली थी। जैसे ही केबिन की बत्तियां बंद की गईं, एक यात्री अचानक उठ खड़ा हुआ और सामने बैठे यात्री पर गाली-गलौज के साथ मुक्के बरसाने लगा। इस अचानक हमले से फ्लाइट में बैठे यात्री हैरान रह गए। क्रू मेंबर्स** ने तुरंत हस्तक्षेप कर हमलावर को रोकने का प्रयास किया और स्थिति को नियंत्रित किया।इंडिगो फ्लाइट में यात्री ने मचाया हंगामा
मानसिक स्थिति पर सवाल
एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, हमला करने वाला यात्री मानसिक रूप से अस्थिर और थोड़ा विक्षिप्त प्रतीत हो रहा था। पूछताछ के दौरान उसने माफी भी मांगी। वहीं, जिस यात्री पर हमला हुआ, उसने हमलावर को पहले से पहचानने से इनकार किया और इस संबंध में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई।इंडिगो फ्लाइट में यात्री ने मचाया हंगामा
एविएशन सिक्योरिटी की त्वरित कार्रवाई
फ्लाइट के पटना एयरपोर्ट पर उतरने के बाद एविएशन सिक्योरिटी स्टाफ ने हमलावर यात्री को विमान से उतारकर पूछताछ की। देर रात तक उससे पूछताछ जारी रही। फ्लाइट में हुए इस हंगामे से बाकी यात्री हैरान और परेशान थे, लेकिन किसी बड़े हादसे से बचाव हो गया।इंडिगो फ्लाइट में यात्री ने मचाया हंगामा
पहले भी हुईं ऐसी घटनाएं
यह पहली बार नहीं है जब इंडिगो एयरलाइन्स की फ्लाइट में हंगामा हुआ हो। इसी साल जनवरी में दिल्ली से गोवा जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट में फ्लाइट लेट होने पर एक यात्री ने पायलट को थप्पड़ मार दिया था, जिसके कारण उस समय भी अफरातफरी मच गई थी।इंडिगो फ्लाइट में यात्री ने मचाया हंगामा