दिल्ली में ‘आरोग्य मंदिर’ पर सियासी भूचाल: BJP सांसद और AAP मंत्री में छिड़ी जंग, दांव पर लगा राजनीतिक भविष्य!

दिल्ली में ‘आरोग्य मंदिर’ पर सियासी भूचाल: BJP सांसद और AAP मंत्री में छिड़ी जंग, दांव पर लगा राजनीतिक भविष्य!
दिल्ली की सियासत में एक नया घमासान छिड़ गया है, जिसका केंद्र “आयुष्मान आरोग्य मंदिर” है। इस मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी और आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज के बीच टकराव इतना बढ़ गया है कि दोनों ने एक-दूसरे को राजनीति से संन्यास लेने की खुली चुनौती दे डाली है।दिल्ली में ‘आरोग्य मंदिर’ पर सियासी भूचाल
क्या है ‘आरोग्य मंदिर’ पर छिड़ा विवाद?
पूरे मामले की शुरुआत आम आदमी पार्टी के एक आरोप से हुई। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार द्वारा स्थापित किए गए “मोहल्ला क्लीनिक” और डिस्पेंसरियों पर सिर्फ नया रंग-रोगन करके उनका नाम “आयुष्मान आरोग्य मंदिर” रख रही है। उन्होंने इसे AAP सरकार के काम का श्रेय लेने की कोशिश बताया।दिल्ली में ‘आरोग्य मंदिर’ पर सियासी भूचाल
BJP सांसद की खुली चुनौती: “एक सबूत दो और मैं राजनीति छोड़ दूंगा”
AAP के इन आरोपों पर पलटवार करते हुए दक्षिण दिल्ली से भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सौरभ भारद्वाज को सीधी चुनौती दी। उन्होंने कहा, “मैं सौरभ भारद्वाज को चुनौती देता हूँ कि वे मीडिया के सामने आएं और दिल्ली में एक भी ऐसा आयुष्मान आरोग्य मंदिर दिखा दें, जो पहले से मोहल्ला क्लीनिक था और हमने सिर्फ उसकी डेंटिंग-पेंटिंग करके नाम बदला हो। अगर वे एक भी ऐसा केंद्र साबित कर पाए तो मैं अपने राजनीतिक जीवन से संन्यास ले लूंगा।”दिल्ली में ‘आरोग्य मंदिर’ पर सियासी भूचाल
AAP ने स्वीकारी चुनौती, दिया जगह और समय
मैं भाजपा सांसद रामवीर विधूड़ी जी की चुनौती को स्वीकार करता हूँ और उन्हें आमंत्रित करता हूँ कि वे चिराग दिल्ली आएं और अपनी आँखों से देखें कि किस तरह AAP सरकार द्वारा बनाई गई डिस्पेंसरी को रंग-रोगन कर आयुष्मान आरोग्य मंदिर बताकर जनता को गुमराह किया जा रहा है।
नाम बदलने से सच्चाई… pic.twitter.com/Ys7kgXoSZR
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) June 21, 2025
भाजपा सांसद की इस बड़ी चुनौती को AAP ने तुरंत लपक लिया। सौरभ भारद्वाज ने चुनौती स्वीकार करते हुए कहा, “रामवीर सिंह बिधूड़ी जी की चुनौती मुझे पूरी तरह से मंजूर है। अगर मैं यह साबित नहीं कर पाया कि मौजूदा डिस्पेंसरी का नाम बदला गया है, तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।”दिल्ली में ‘आरोग्य मंदिर’ पर सियासी भूचाल
इसके साथ ही सौरभ भारद्वाज ने पलटवार करते हुए बिधूड़ी को निमंत्रण भी दे दिया। उन्होंने कहा, “मैं उन्हें (बिधूड़ी को) चिराग दिल्ली आने का निमंत्रण देता हूँ। मैं उन्हें वहां की डिस्पेंसरी दिखाऊंगा, जिसका उद्घाटन 2017 में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने किया था। आज उसी इमारत पर पेंट करके उसे ‘आयुष्मान आरोग्य मंदिर’ बना दिया गया है।”दिल्ली में ‘आरोग्य मंदिर’ पर सियासी भूचाल
अब दिल्ली की जनता और राजनीतिक गलियारों की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि क्या दोनों नेता आमने-सामने आकर इस चुनौती को अंजाम देंगे और इस सियासी जंग का विजेता कौन होगा।दिल्ली में ‘आरोग्य मंदिर’ पर सियासी भूचाल
 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				









 
        