रेल्वे का इंजिनियर निकला कम्बल तकिया चादर का सबसे बड़ा चोर पत्नी ने खोला पोल

NCG NEWS DESK BHOPAL :-
ट्रेनों से कंबल, चादर और तौलिया चोरी होने के मामले सामने आते ही रहते हैं, लेकिन यह मामला अलग है। इसमें ट्रेनों से कंबल चुराने पर इंजीनियर पति की शिकायत खुद उसकी पत्नी ने रेलवे पुलिस से की। इससे संबंधित एक वीडियो महिला ने इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित किया है।
इसमें एक घर में रेलवे के कई कंबल और चादर दिखाई दे रहे हैं। कथित तौर पर अफसाना नामक महिला का आरोप है कि उनके पति अरशद प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर हैं और पिछले कई महीने से ट्रेनों से कंबल, चादर और तौलिया चुरा रहे हैं।
ईद के दौरान खोला संदूक
महिला का कहना है कि अरशद ने ट्रेनों से चुराए गए छह कंबल, 30 चादर और 40 तौलिया घर में रखे हैं। महिला को चोरी की बात बुरी लगी तो उसने इसकी शिकायत रेलवे सुरक्षा बल से कर दी। इंटरनेट मीडिया पर पति की पोल खोलने वाली वीडियो की खूब चर्चा हो रही है।
महिला भोपाल में एयरपोर्ट रोड के पास रहती है। वीडियो में महिला खुद अपना नाम अफसाना बता रही है। वह कह रही है कि घर के एक कमरे में एक संदूक रखा है, जिसमें हमेशा ताला लगा रहता है। ईद की सफाई के दौरान जब मैंने संदूक खोला तो उसमें काफी कपड़े रखे हुए थे।
कपड़े निकालना शुरू किया तो देखकर दंग रह गई। संदूक में नीचे रेलवे की खूब सारी चादरें, कंबल और तौलिया रखे हुए थे। शिकायत पर रेलवे पुलिस ने जांच की।
आरपीएफ को जांच में कुछ भी नहीं मिला
आरपीएफ भोपाल के थाना प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि रेलवे को कंबल चोरी की शिकायत मिली थी। इसके बाद एसआइ व सिपाही ने शिकायतकर्ता के घर जाकर जांच की, लेकिन जांच के दौरान घर में ऐसा कुछ सामान नहीं मिला। भोपाल रेलवे मंडल के प्रभारी जनसंपर्क अधिकारी नवल अग्रवाल का कहना है कि आरपीएफ को इसकी जांच के लिए कहा गया है।
ये भी पढ़े :-









