
घटना का वीडियो वायरल
रायपुर। छत्तीसगढ़ में सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। राजधानी रायपुर में एक पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बीच सड़क पर एक युवती के साथ मारपीट करते नजर आ रहा है। यह घटना सड़क सुरक्षा नियमों के पालन कराने के दौरान हुई। रायपुर: पुलिसकर्मी ने युवती के साथ की मारपीट, सड़क पर सरेआम लात-घूंसे बरसाए
कैसे हुआ विवाद?
मामला तब शुरू हुआ जब एक युवती तेज रफ्तार में अपनी गाड़ी चलाते हुए पुलिसकर्मी की गाड़ी से टकरा गई। हादसे के बाद पुलिसकर्मी ने अपना आपा खो दिया और युवती पर सरेआम लात-घूंसे बरसाने लगा। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी की यह हरकत साफ देखी जा सकती है। रायपुर: पुलिसकर्मी ने युवती के साथ की मारपीट, सड़क पर सरेआम लात-घूंसे बरसाए
शिकायत दर्ज करने में लापरवाही
घटना के बाद पीड़ित युवती ने खम्हाडीह थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करानी चाही। लेकिन थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसकी शिकायत को नजरअंदाज कर दिया और बिना सुनवाई के वापस भेज दिया। रायपुर: पुलिसकर्मी ने युवती के साथ की मारपीट, सड़क पर सरेआम लात-घूंसे बरसाए
सड़क सुरक्षा सप्ताह की कार्रवाई पर सवाल
15 जनवरी से 14 फरवरी तक चल रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत पुलिसकर्मी यातायात नियमों का पालन कराने के लिए अभियान चला रहे हैं। लेकिन इस घटना ने अभियान के दौरान पुलिसकर्मियों के रवैये पर सवाल खड़े कर दिए हैं। रायपुर: पुलिसकर्मी ने युवती के साथ की मारपीट, सड़क पर सरेआम लात-घूंसे बरसाए
पुलिस विभाग की प्रतिक्रिया का इंतजार
इस घटना को लेकर अब तक पुलिस विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। हालांकि, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में आक्रोश है। रायपुर: पुलिसकर्मी ने युवती के साथ की मारपीट, सड़क पर सरेआम लात-घूंसे बरसाए
 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				









