मुंबई/पणजी: रणवीर सिंह ने ‘कांतारा’ विवाद पर मांगी माफी: IFFI में ‘दैव’ की नकल उतारने पर घिरे थे एक्टर, कहा- मेरा इरादा ठेस पहुंचाना नहीं था. बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने गोवा में आयोजित 55वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI 2025) के दौरान फिल्म ‘कांतारा’ के एक दृश्य की नकल करने को लेकर उपजे विवाद पर सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली है। क्लोजिंग सेरेमनी में रणवीर द्वारा किए गए इस कृत्य को लेकर सोशल मीडिया पर काफी हंगामा हुआ था और उन पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा था।
सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जताई खेद

विवाद बढ़ता देख रणवीर सिंह ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक माफीनामा जारी किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य किसी की आस्था का अपमान करना नहीं, बल्कि ऋषभ शेट्टी के अभिनय की सराहना करना था।रणवीर सिंह ने ‘कांतारा’ विवाद पर मांगी माफी
रणवीर ने लिखा, “मेरा इरादा फिल्म में ऋषभ शेट्टी की जबरदस्त परफॉर्मेंस को हाईलाइट करना था। मुझे पता है कि उस खास सीन को उस तरह से करने में कितना समय लगता है, जैसा उन्होंने किया। इसके लिए मैं उनकी बहुत तारीफ करता हूं। मैंने हमेशा अपने देश के हर कल्चर, ट्रेडिशन और विश्वास का बहुत सम्मान किया है। अगर मैंने किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, तो मैं तहे दिल से माफी मांगता हूं।”रणवीर सिंह ने ‘कांतारा’ विवाद पर मांगी माफी
क्या था पूरा मामला?
There’s a reason why today’s actors should be kept away from promotions . They end up creating controversy 🤦♂️#Dhurandhar #RanveerSingh pic.twitter.com/ROynqG8YzG
— Matineeguy (@MKDJobsNew53) November 29, 2025
बीते शुक्रवार को IFFI 2025 के समापन समारोह में रणवीर सिंह मंच पर मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने ऋषभ शेट्टी की तारीफ करते हुए ‘कांतारा 3’ में काम करने की इच्छा जताई थी। इसी उत्साह में उन्होंने फिल्म ‘कांतारा’ के क्लाइमेक्स दृश्य (वराह रूपम/दैव) की नकल की। आरोप है कि इस दौरान उन्होंने मां चामुंडा के स्वरूप को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया और उनकी मिमिक्री की।रणवीर सिंह ने ‘कांतारा’ विवाद पर मांगी माफी
इसका वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए। लोगों का कहना था कि यह मात्र फिल्म का सीन नहीं, बल्कि ‘दैव’ और ‘मां चामुंडा’ से जुड़ी धार्मिक आस्था का विषय है, जिसका मजाक उड़ाना अपमानजनक है।रणवीर सिंह ने ‘कांतारा’ विवाद पर मांगी माफी
धार्मिक संगठनों ने दर्ज कराई थी शिकायत
मामला केवल सोशल मीडिया तक सीमित नहीं रहा। रणवीर सिंह की इस हरकत के खिलाफ हिंदू जनजागृति समिति (HJS) ने आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई थी। समिति का आरोप था कि अभिनेता ने चामुंडा देवी का अपमान किया है, जिसके लिए उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। अब अभिनेता द्वारा माफी मांगने के बाद माना जा रहा है कि यह विवाद शांत हो जाएगा।रणवीर सिंह ने ‘कांतारा’ विवाद पर मांगी माफी
‘धुरंधर’ की रिलीज से पहले विवाद
वर्क फ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘धुरंधर’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म की रिलीज से ठीक पहले इस विवाद ने अभिनेता की मुश्किलें बढ़ा दी थीं। हालांकि, त्वरित माफी के जरिए उन्होंने डैमेज कंट्रोल की कोशिश की है।रणवीर सिंह ने ‘कांतारा’ विवाद पर मांगी माफी