संदीप लकड़ा हत्याकांड: मुख्य आरोपी अभिषेक पांडे ने अंबिकापुर कोर्ट में किया सरेंडर

कोर्ट में सरेंडर, पुलिस ने किया गिरफ्तार
अंबिकापुर, छत्तीसगढ़: चर्चित संदीप लकड़ा हत्याकांड के मुख्य आरोपी अभिषेक पांडे ने सोमवार को अंबिकापुर कोर्ट में सरेंडर किया। इस मौके पर सरगुजा पुलिस ने कोर्ट पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया। सरगुजा एसपी योगेश पटेल ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि की है। संदीप लकड़ा हत्याकांड: मुख्य आरोपी अभिषेक पांडे ने अंबिकापुर कोर्ट में किया सरेंडर
पानी टंकी के नीचे मिला था संदीप का शव
यह मामला सीतापुर थाना क्षेत्र के उलकिया का है, जहां 3 महीने से लापता संदीप लकड़ा का शव 6 सितंबर को मैनपाट में पानी की टंकी की नींव में दफन मिला था। पुलिस ने जेसीबी की मदद से 15 फीट गहराई से शव को निकाला। अब तक इस मामले में कुल आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। संदीप लकड़ा हत्याकांड: मुख्य आरोपी अभिषेक पांडे ने अंबिकापुर कोर्ट में किया सरेंडर
अभिषेक पांडे पर था इनाम
मुख्य आरोपी अभिषेक पर आईजी ने 30 हजार और एसपी ने 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था, वहीं सर्व आदिवासी समाज ने पांच लाख रुपये का इनाम रखा था। हत्या के बाद से फरार अभिषेक को पुलिस ने पकड़ने के लिए उसके सभी बैंक अकाउंट सीज कर दिए थे और फोन को सर्विलांस पर डाल रखा था। संदीप लकड़ा हत्याकांड: मुख्य आरोपी अभिषेक पांडे ने अंबिकापुर कोर्ट में किया सरेंडर
नेपाल भागने की थी सूचना
अभिषेक पांडे की लोकेशन ट्रेस करने में पुलिस को काफी मुश्किलें आ रही थीं। पुलिस को सूचना मिली थी कि अभिषेक ने नेपाल में छिपने की कोशिश की थी और एक जेसीबी संचालक से नियमित संपर्क में था। पुलिस के लगातार दबाव के चलते अभिषेक ने सरेंडर का फैसला किया। संदीप लकड़ा हत्याकांड: मुख्य आरोपी अभिषेक पांडे ने अंबिकापुर कोर्ट में किया सरेंडर
सरगुजा पुलिस ने की पुष्टि
सोमवार को अंबिकापुर कोर्ट में सरेंडर करते ही पुलिस ने उसे अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस के मुताबिक, सरेंडर करने के बाद अब मामले की अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई है। संदीप लकड़ा हत्याकांड: मुख्य आरोपी अभिषेक पांडे ने अंबिकापुर कोर्ट में किया सरेंडर









