मनेंद्रगढ़ पंचायत चुनाव में रचा गया इतिहास
मनेंद्रगढ़। छत्तीसगढ़ के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत चनवारीडांड़ से थर्ड जेंडर सोनू उरांव ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। उन्होंने पूर्व सरपंच गौरी सिंह को हराकर नया कीर्तिमान स्थापित किया। थर्ड जेंडर सोनू उरांव बनीं सरपंच, ग्रामीणों ने जताया भरोसा
जनता की जीत, विकास की नई शुरुआत
✅ ग्रामीणों ने किया सोनू उरांव पर भरोसा, दिया सरपंच बनने का मौका।
✅ गांव के विकास और युवाओं के रोजगार पर विशेष फोकस।
✅ जरूरतमंदों तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का संकल्प।
प्राथमिकता: पंचायत को आदर्श ग्राम बनाना
🔹 ग्राम पंचायत चनवारीडांड़ को सुंदर और विकसित बनाने का संकल्प।
🔹 युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना प्राथमिकता।
🔹 सामाजिक समरसता और सभी वर्गों के कल्याण के लिए कार्य करेंगी। थर्ड जेंडर सोनू उरांव बनीं सरपंच, ग्रामीणों ने जताया भरोसा