जनपद पंचायत में DMF की राशि में हुए 2 करोड़ का घोटाला, कलेक्टर पर की FIR दर्ज करने की मांग

NCG NEWS DESK Bhanupratappur:-
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिला स्थित दुर्गुकोंदल जनपद पंचायत में DMF की राशि में हुए भ्रष्टाचार की जांच को लेकर जनपद पंचायत की अध्यक्ष सहित जनपद सदस्य ने धरना प्रदर्शन किया हैं. इस दौरान भानुप्रतापपुर के पूर्व विधायक देवलाल दुग्गा नवपदस्थ कलेक्टर पर इस मामले को लेकर लापरवाही बरतने का आरोप लगते हुए भड़कते हुए प्रदर्शन कारियों ने कहा कि क्या कलेक्टर सो रहे हैं. इसके साथ ही जनपद अध्यक्ष ने अधिकारियों पर मनमानी कर पैसे खर्च करने का भी आरोप लगा है. आपको बता दें कि दुर्गुकोंदल जनपद पंचायत में DMF की राशि में कम से काम 2 करोड़ से अधिक रु.का घोटाला हुआ है.
कलेक्टर पर की FIR दर्ज करने की मांग
इसके साथ ही उन्होंने घटिया स्तर की सामग्री का क्रय कर उसे वितरित किया गया है. ऐसे में जब इसकी जानकारी जनपद पंचायत के अध्यक्ष और जनपद सदस्यों को मिली तो उन्होंने मोर्चा खोल दिया है. वहीं इस पर जनपद सदस्यों ने जिम्मेदारों पर इस मामले को लेकर FIR दर्ज करने की मांग की है. ऐसे में इस मामले पर जिला कलेक्टर से चर्चा करने पर उन्होंने बताया है की इस मामले पर अभी जांच चल रही है. वहीं इसका भौतिक परीक्षण बाकि है.
जिसके बाद ही जिम्मेदारों पर पूरी कार्रवाई की जाएगी. इस पर जनपद अध्यक्ष संतो दुग्गा ने बताया है कि कितनी राशि अभी जनपद पंचायत में आई है. अध्यक्ष को भी नहीं बताते है कि किस राशि का क्या उपयोग किया जा रहा हैं.
ये भी पढ़े :-
- पुलिस विभाग में CONSTABLE के पदों पर निकली बंपर भर्तियां, 10वी पास भी कर सकते है APPLY, 69000 तक मिलेगी सैलरी
- चलती बस में ड्राइवर को आ गया हार्ट अटैक, यात्रियों में मची अफरा-तफरी
- राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए 15 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन









