Loksabha Election : घोषणा पत्र पर भाजपा के दिग्गज नेता ने कसा तंज, खोखली गारंटी वाला घोषणा पत्र

NCG NEWS DESK DILHI :-
लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है। कांग्रेस के घोषणा पत्र पर भाजपा के दिग्गज नेता तंज कस रहे हैं। भाजपा के नेता कांग्रेस के घोषणा पत्र को खोखली गारंटी वाला पत्र बता रहे हैँ।
राजस्थान सरकार में मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने कांग्रेस के घोषणापत्र पर कहा कि यह खोखली गारंटियों की श्रृंखला में एक और गारंटी है। जब इनकी राजस्थान में 5 साल से सरकार थी तब एक ही गारंटी थी कि राजस्थान को लूटेंगे और इन्होंने हर तरह से राजस्थान को लूटा और स्वार्थ की राजनीति की और इसीलिए हर प्रदेश से इनके पांव उखड़ रहे हैं।
मंत्री राठौड़ ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अब तो कांग्रेस मजाक बनकर रह गई है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस के घोषणापत्र पर कहा कि कांग्रेस ने सबके साथ अन्याय करते हुए अपना समय गुजारा है, ऐसे में उनके मुंह पर न्याय शब्द शोभा नहीं देता।मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस एक हारी हुई लड़ाई लड़ रही है।
इस मुद्दे पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सवाल करते हुए कहा कि क्या आपको लगता है कि कांग्रेस की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 के छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में घोषणा पत्र में 36 वादे किए थे। 5 साल उन्हें सरकार चलाने का अवसर मिला। एक भी वादा पूरा नहीं किए। कांग्रेस पार्टी देश की जनता का विश्वास खो चुकी है।
ये भी पढ़े :-









