नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के सात विधायकों ने शुक्रवार को पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया। इन सभी नेताओं ने AAP की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दिल्ली चुनाव से पहले ‘AAP’ को बड़ा झटका, सात विधायकों ने दिया इस्तीफा
कौन-कौन से विधायक हुए AAP से अलग?
इस्तीफा देने वाले विधायकों की सूची:
✔ नरेश यादव (महरौली)
✔ राजेश ऋषि (जनकपुरी)
✔ मदन लाल (कस्तूरबा नगर)
✔ रोहित कुमार (त्रिलोकपुरी, दलित नेता)
✔ भावना गौड़ (पालम)
✔ भूपेंद्र सिंह जून (बिजवासन)
✔ पवन शर्मा (आदर्श नगर)
इन सभी नेताओं के टिकट काटे जाने के बाद यह राजनीतिक संकट पैदा हुआ। दिल्ली चुनाव से पहले ‘AAP’ को बड़ा झटका, सात विधायकों ने दिया इस्तीफा
नरेश यादव का गंभीर आरोप
महरौली से विधायक नरेश यादव ने AAP को भ्रष्टाचार में लिप्त बताते हुए इस्तीफा दिया। उन्होंने कहा,
🗨️ “AAP का जन्म अन्ना आंदोलन के कारण हुआ था, लेकिन अब यह भ्रष्टाचार में डूब चुकी है।”
त्रिलोकपुरी विधायक का ट्वीट
त्रिलोकपुरी से विधायक रोहित कुमार मेहरोलिया ने एक्स (Twitter) पर लिखा:
“जिन्हें बाबा साहब की केवल फोटो चाहिए, उनके विचार नहीं! ऐसे मौका-परस्त और बनावटी लोगों से आज से मेरा नाता ख़त्म।”
AAP में मची हलचल, चुनाव पर असर?
AAP छोड़ने वाले विधायकों का कहना है कि पार्टी अब अपने मूल सिद्धांतों से भटक चुकी है। चुनाव से पहले इस्तीफों की यह लहर पार्टी के लिए बड़ा संकट साबित हो सकती है। दिल्ली चुनाव से पहले ‘AAP’ को बड़ा झटका, सात विधायकों ने दिया इस्तीफा