
एसडीएससी महाविद्यालय जामगांव (आर), भरर इकाई की सात दिवसीय शिविर गोदग्राम रनचिरई में आयोजित किया गया।
NCG News desk Balod:-
बालोद । राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शहीद डोमेश्वर साहू शासकीय महाविद्यालय जामगांव(आर) भरर द्वारा सात दिवसीय जागरूकता शिविर गोदग्राम रनचिरई तहसील गुंडरदेही में आयोजित किया जाएगा। इसमें राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शहीद डोमेश्वर साहू शासकीय महाविद्यालय जामगांव(आर) भरर के स्वयंसेवकों द्वारा रैली निकालकर ग्रामीणों को जागरूकता का संदेश दिया।शहीद डोमेश्वर साहू महाविद्यालय।

शिविर में स्वच्छ भारत मिशन एवं प्लास्टिक उन्मूलन विषय पर गतिविधियां चलाई गई। शिविर का उद्घाटन शहीद डोमेश्वर साहू शासकीय महाविद्यालय जामगांव(आर) भरर के प्राचार्य श्रीमती नीता कुंभारे, विधायक प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार साहू, एवं विशिष्ट अतिथि, आबिद हसन खान, शर्मा, मनोज कुमार यादव, रजनीकांत तिवारी एवं महाविद्यालय के समस्त अध्यापक, प्राध्यापक की उपस्थिति में किया गया। शिविर की दिनचर्या के अनुसार मुक्त परियोजना कार्य के अंतर्गत ग्राम के तालाब पचरी का सफाई, प्राइमरी स्कूल के प्रांगण की साफ सफाई ,मंदिर परिसर की साफ सफाई, श्मशान घाट के आसपास की साफ सफाई कार्य करने का संकल्प गया।शहीद डोमेश्वर साहू महाविद्यालय।

शिविर के दौरान बौद्धिक चर्चा आयोजित करते हुए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कोरोना वायरस की रोकथाम के उपाय, युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद के विचार, गांधी के सपनों का भारत विषय पर वृहद रूप से जानकारी ग्राम वासियों को प्रदान की गई। शहीद डोमेश्वर साहू महाविद्यालय

इस अवसर पर शहीद डोमेश्वर साहू शासकीय महाविद्यालय जामगांव(आर)भरर के प्राचार्य श्रीमती नीता कुंभारे, विधायक प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार साहू, एवं विशिष्ट अतिथि, आबिद हसन खान, शर्मा, मनोज कुमार यादव, रजनीकांत तिवारी एवं महाविद्यालय के समस्त अध्यापक, प्राध्यापक उपस्थित रहे।शहीद डोमेश्वर साहू महाविद्यालय।
और पढ़े:-
- लॉ कॉलेज के हॉस्टल में मिली छात्रा की लाश, आत्महत्या की आशंका
- कॉलेज में बुर्का, हिजाब, स्कार्फ पहनने पर लगाया बैन
- नर्सिंग कॉलेज के संचालक की थाने के सामने जमकर धुनाई, कार के शीशे भी फोड़े, महिला कर्मी ने लगाए गंभीर आरोप
- मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में प्राइवेट हॉस्पिटलों के एजेंट सक्रिय, बेहतर इलाज के नाम पर मरीजों से रूपये ऐंठने के बाद हैं छोड़ देते हैं उनके हाल पर
- MPhil डिग्री की मान्यता हुई रद्द,वर्ष 2024-25 में नहीं होंगे एडमिशन









