NCG NEWS DESK बॉलीवुड : बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में लगे हुए हैं वहीं शूटिंग के दौरान शाहरुख खान चोटिल हो गए हैं। शाहरुख हाल ही में लॉस एंजिल्स में शूटिंग कर रहे थे। शूटिंग के दौरान शाहरुख के साथ एक एक्सीडेंट हो गया । जिसके चलते उन्हें चोट आई है। हालांकि ये चोट ज्यादा बड़ी नहीं है। जानकारी के अनुसार शाहरुख खान की एक माइनर सर्जरी की गई है।
माना जा रहा है अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग के दौरान किंग खान की नाक पर चोट लग गई थी। जिसके बाद एक्टर की नाक से खून बहने लगा था। वहां मौजूद टीम ने शाहरुख खान को तुरंत अस्पताल लेकर पहुंची । जहां एक्टर की टीम को डॉक्टर ने बताया कि घबराने वाली कोई बात नहीं है । लेकिन नाक से बहते हुए खून को रोकने के लिए शाहरुख की एक छोटी सी सर्जरी की जाएगी। सर्जरी के बाद जब शाहरुख खान बाहर आए तो उनकी नाम पर बैंडेड लगा हुआ था। अब शाहरुख खान भारत वापस लौट चुके हैं।