शिव सैनिकों ने किया जम कर प्रदर्शन, मांगे मृत हुए हिन्दू युवक के परिजनों लिये सहयोग राशि
NCG News desk Kondagaon :-
कोंडागांव जिला मुख्यालय में फिर से हिंदुत्व का परचम लहराते हुए शिव सैनिक प्रदर्शन करते नजर आए जहां बेमेतरा में हुए हिंसक घटना पर शोक व्यप्त करते हुए मृत हुए युवक के परिवार को सहयोग प्रदान करने के लिए एक मुहीम चलाया गया जहाँ स्थानीय लोगों से सहयोग राशी मांगी गई, आप को बतादे की छत्तीसगढ़ के बेमेतरा के ताजा में हुए हिंसक घटना पर आज पूरे छत्तीसगढ़ ने शोक व्यप्त करते हुए अपनी अपनी प्रतिष्ठान बन्द रख एक दिवसीय बन्द का समर्थन किया है वही कोंडागांव जिले में एक बार फिर से हिंदुत्व को जगाने वाले आशुतोष पांडे के तत्वाधान में सहयोग राशि का मुहीम चलाया गया है।
आप को यह भी बतादे की आप आदमी पार्टी से कुछ समय पहले सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में कार्य करने वाले डॉ आशुतोष पांडे शुरुआत से ही हिंदूवादी रहे है ।
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के प्रदेश संयोजक रहे जिन्होंने कुछ समय पहले ही कोंडागांव को भ्रष्टाचार मुक्त करने का अथक प्रयास किया लगातार भ्रष्टाचार के विरुद्ध मुखर रहे मगर आप की पार्टी के द्वारा इनके हिंदूवादी होने के कारण पार्टी से तो हटा दिया मगर इनके दिल से हिंदूवादी नही हटा सके इन तमाम बातों को फिर से भ्रष्टाचार मुक्त जिला का सपना को लेकर शिवसेना युवा प्रदेश महामंत्री के रूप में कोंडागांव में डंका बजाते नजर आए , डॉ आशुतोष पांडे का कहना है आज 15 साल से भाजपा सत्ते में रह कर भी हिंदुओं को नही बचा सकी और आज हिन्दुओं की हत्या पर राजनीति कर रही है वही कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि भूपेश बघेल के सरकार में जिहादियों की गतिविधियाँ लगातार बढ़ रही है लगातार कवर्धा हो या सुकमा ऐसे जगहों पर राजनीति रोटी सेकी जा रही है मेरा बस यही कहना है कि हिंदुओं को निशाना बना कर उनके नाम से राजनीति न करे करना है तो सब को एक बराबर स्थान दे ।
आगे श्री पांडे ने कहा कि बहुत जल्द हिंदुओं की हत्या व चार वर्षों से कोंडागांव विधायक सह पीसीसी अध्यक्ष मोहान मरकाम के काले कारनामे व भ्रष्टाचार को जल्द छत्तीसगढ़ शिवसेना प्रमुख धनन्जय सिंह परिहार के मार्गदर्शन में युवा शिव सेना द्वारा उग्र प्रदर्शन करते हुए लोगों के बीच उनकी नाकामियां उजागर करते हुए बड़ी संख्या में जन आंदोलन किया जाएगा।