
शुभमन गिल का इंग्लैंड में ऐतिहासिक कारनामा, 148 साल का रिकॉर्ड तोड़ ऐसा करने वाले पहले एशियाई बने
मैनचेस्टर। शुभमन गिल का इंग्लैंड में ऐतिहासिक कारनामा, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में एक ऐसा कीर्तिमान स्थापित कर दिया है, जिसे पिछले 148 सालों के क्रिकेट इतिहास में कोई भी एशियाई बल्लेबाज हासिल नहीं कर पाया था। गिल इंग्लैंड की धरती पर किसी एक टेस्ट सीरीज में 700 रन बनाने वाले पहले एशियाई बल्लेबाज बन गए हैं। इस शानदार उपलब्धि के साथ ही उन्होंने कई दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है।
SENA देशों में 700 रन बनाने वाले पहले एशियाई
शुभमन गिल न केवल इंग्लैंड में, बल्कि SENA (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में किसी एक टेस्ट सीरीज में 700 रनों का आंकड़ा पार करने वाले एशिया के पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के नाम था, जिन्होंने 2014-15 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी धरती पर 692 रन बनाए थे। गिल ने मैनचेस्टर टेस्ट की दूसरी पारी में 81 रन बनाते ही यह महारिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।शुभमन गिल का इंग्लैंड में ऐतिहासिक कारनामा
गावस्कर और ब्रैडमैन के एलीट क्लब में शामिल
एक ही टेस्ट सीरीज में 700 से अधिक रन बनाने के साथ ही शुभमन गिल बतौर कप्तान दिग्गज खिलाड़ियों के एक स्पेशल क्लब में शामिल हो गए हैं। इस प्रतिष्ठित सूची में सर डॉन ब्रैडमैन, सर गैरी सोबर्स, सुनील गावस्कर, ग्रेग चैपल और ग्रीम स्मिथ जैसे महान कप्तानों के नाम दर्ज हैं।शुभमन गिल का इंग्लैंड में ऐतिहासिक कारनामा
तोड़ा मोहम्मद यूसुफ का 18 साल पुराना रिकॉर्ड
इस ऐतिहासिक पारी के दौरान गिल ने पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ का रिकॉर्ड भी तोड़ा। यूसुफ ने 2006 में इंग्लैंड में खेली गई टेस्ट सीरीज में 631 रन बनाए थे, जो अब तक किसी एशियाई बल्लेबाज द्वारा इंग्लैंड में एक सीरीज में बनाया गया सर्वोच्च स्कोर था। गिल ने इस आंकड़े को बहुत पीछे छोड़ दिया है।शुभमन गिल का इंग्लैंड में ऐतिहासिक कारनामा
एक टेस्ट सीरीज में 700+ रन बनाने वाले भारतीय:
-
774 – सुनील गावस्कर (बनाम वेस्टइंडीज, 1971)
-
732 – सुनील गावस्कर (बनाम वेस्टइंडीज, 1978/79)
-
712 – यशस्वी जायसवाल (बनाम इंग्लैंड, 2024)
-
701* – शुभमन गिल (बनाम इंग्लैंड, 2025)*
कप्तान गिल ने निभाई विराट-रोहित की कमी
विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में कप्तानी का दबाव झेल रहे शुभमन गिल ने इस पूरी सीरीज में असाधारण बल्लेबाजी की है। उन्होंने चुनौतीपूर्ण अंग्रेजी परिस्थितियों में न केवल टीम को संभाला, बल्कि एक लीडर की तरह आगे बढ़कर प्रदर्शन किया। इस सीरीज में गिल अब तक तीन शतक जड़ चुके हैं, जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है। मैनचेस्टर टेस्ट में भी जब भारत की दूसरी पारी में शून्य पर 2 विकेट गिर गए थे, तब गिल ने केएल राहुल के साथ मिलकर एक महत्वपूर्ण साझेदारी की और टीम को संकट से उबारा।शुभमन गिल का इंग्लैंड में ऐतिहासिक कारनामा









