‘कायदे में रहो तो फायदे में रहोगे’ – सलमान खान की धमाकेदार एंट्री!
सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ का टीजर आखिरकार रिलीज हो गया है। फैंस ईद 2025 पर इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन अब टीजर ने ही माहौल बना दिया है। दमदार डायलॉग्स, ज़बरदस्त एक्शन और सलमान का स्वैग – सबकुछ इस टीजर में देखने को मिल रहा है।
सिकंदर टीजर: सलमान का धांसू डायलॉग और जबरदस्त एक्शन
– टीजर की शुरुआत सलमान खान की आवाज से होती है:
– “दादी ने नाम सिकंदर रखा था, दादा ने संजय और प्रजा ने राजा साहब!”
– फिर बैकग्राउंड से आवाज आती है – “अपने आप को बहुत बड़ा सिकंदर समझता है? इंसाफ दिलाएगा तू?”
– सलमान का दमदार जवाब – “इंसाफ नहीं, हिसाब करने आया हूं! कायदे में रहो, फायदे में रहोगे!”
View this post on Instagram
रश्मिका मंदाना का नया अवतार
– इस फिल्म में रश्मिका मंदाना भी नजर आएंगी, और उनका लुक इस बार कुछ हटकर है।
– टीजर में रश्मिका सिर्फ एक जगह बोलती दिखती हैं, जहां वह सलमान से पूछती हैं – “तुम्हारे दुश्मनों में तुम कितने पॉपुलर हो?”
– पिछली फिल्मों में पारंपरिक साड़ी लुक में नजर आने वाली रश्मिका इस बार टिपिकल बॉलीवुड स्टाइल में दिख रही हैं। Sikandar Teaser Out: सलमान खान का दमदार एक्शन अवतार, फैंस बोले- ‘फिल्म ब्लॉकबस्टर होगी!’
फैंस की शाहरुख खान से डिमांड!
– ‘सिकंदर’ को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं और इसका निर्देशन ए.आर. मुरुगदास कर रहे हैं।
– फैंस इस टीजर को खूब पसंद कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिएक्शन दे रहे हैं।
– कई यूजर्स शाहरुख खान के कैमियो की मांग कर रहे हैं!
– एक फैन ने लिखा – “भाई, संजय दत्त और शाहरुख खान का कैमियो रखना मूवी में!”
– दूसरे फैन का कहना है – “सलमान खान आ रहे हैं, फिल्म तो ब्लॉकबस्टर रहेगी!” Sikandar Teaser Out: सलमान खान का दमदार एक्शन अवतार, फैंस बोले- ‘फिल्म ब्लॉकबस्टर होगी!’