Sikar Crime News: पहले रेप केस में गिरफ्तार हो चुका युवक दोबारा नाबालिग को ब्लैकमेल कर ले गया, CCTV फुटेज में कैद हुई वारदात
सीकर में नाबालिग के अपहरण से फैली सनसनी
Sikar Crime News: राजस्थान के सीकर जिले से एक बेहद गंभीर और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां 17 साल की नाबालिग छात्रा के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। हैरानी की बात यह है कि आरोपी वही युवक बताया जा रहा है, जो एक साल पहले इसी नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोप में जेल जा चुका है।
कॉलेज गई छात्रा देर शाम तक नहीं लौटी
Sikar Crime News: पीड़िता के पिता के अनुसार, उनकी बेटी कॉलेज में पढ़ाई करती है। 23 दिसंबर की सुबह करीब 9:45 बजे उनका बेटा उसे कॉलेज छोड़कर घर लौटा था। कॉलेज की छुट्टी के बाद भी जब बेटी घर नहीं पहुंची, तो परिवार ने आसपास खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
CCTV फुटेज में आरोपी के साथ जाती दिखी नाबालिग
Sikar Crime News: 24 दिसंबर को परिजनों ने क्षेत्र में लगे CCTV कैमरों की जांच की। फुटेज में साफ नजर आया कि एक युवक नाबालिग को अपने साथ ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है। आरोप है कि करीब 24 साल के युवक ने बहला-फुसलाकर और दबाव बनाकर लड़की का अपहरण किया।
पहले भी कर चुका है दुष्कर्म और अपहरण
Sikar Crime News: परिवादी ने पुलिस को बताया कि अप्रैल 2024 में भी आरोपी ने नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किया था। इस दौरान आरोपी ने पीड़िता की आपत्तिजनक तस्वीरें भी ली थीं। उस समय पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया था और कोर्ट में चालान पेश किया गया था। आरोपी को जेल भी जाना पड़ा था।
अब दोबारा ब्लैकमेल कर ले गया आरोपी
Sikar Crime News: आरोप है कि आरोपी ने पहले से मौजूद आपत्तिजनक तस्वीरों को वायरल करने की धमकी देकर नाबालिग को एक बार फिर अपने साथ ले गया। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है और नाबालिग की तलाश जारी है।