सेना भर्ती के दौरान स्टेडियम में मची भगदड़, 37 से अधिक लोगों की मौत

NCG NEWS DESK brazzaville ;
कांगो गणराज्य की राजधानी ब्रेज़ाविल के एक स्टेडियम में सेना भर्ती अभियान के दौरान मची भगदड़ में 37 लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि कांगो गणराज्य में एक भर्ती अपील पर युवाओं की बड़ी भीड़ उमड़ने के बाद एक सैन्य स्टेडियम में भगदड़ मचने से कम से कम 37 लोगों की मौत हो गई।
पिछले सप्ताह से हर दिन भर्ती केंद्रों के बाहर लंबी लाइनें लगी थी क्योंकि युवा लोग सेना में शामिल होने की मांग कर रहे थे, जो कांगो गणराज्य में काम की पेशकश करने वाले कुछ संस्थानों में से एक है। प्रतिदिन लगभग 700 लोगों ने पंजीकरण कराया हालांकि कुल मिलाकर केवल 1,500 ही वैकंसी उपलब्ध है। जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, आपातकालीन सेवाओं द्वारा 37 लोगों की मौत और कई अन्य के घायल होने की पुष्टि की गई है।
ये भी पढ़े;-
राहुल द्रविड़ के बाद Team India का हेड कोच बनने की रेस में ये 3 दिग्गज सबसे आगे
मंत्री और महिला का पैसे देते हुए वीडियो तेजी से हुआ वायरल, जानिए क्या है पूरा मामला?
राजधानी में IAS अधिकारी के बंगले में लगी आग, गाड़ियां जलकर खाक









