सुविधा वाली देशभक्ति बंद करो’, एशिया कप में भारत-पाक मैच पर भड़का पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर, BCCI पर लगाए गंभीर आरोप
नई दिल्ली। एशिया कप में भारत-पाक मैच पर भड़का पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर, भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट का महामुकाबला हमेशा ही रोमांच और तनाव से भरपूर होता है, लेकिन इस बार एशिया कप में होने वाली भिड़ंत से पहले ही एक नया विवाद खड़ा हो गया है। पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पर “पाखंड” और “सुविधा के हिसाब से देशभक्ति” दिखाने का आरोप लगाते हुए तीखा हमला बोला है।
कनेरिया ने क्यों लगाया पाखंड का आरोप?
दानिश कनेरिया का यह गुस्सा उस वक्त सामने आया है, जब BCCI ने एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने पर अपनी सहमति दे दी है। कनेरिया ने इस फैसले की तुलना कुछ दिन पहले हुई एक घटना से की है, जहां भारतीय चैंपियंस टीम ने दोनों देशों के बीच तनाव का हवाला देते हुए ‘वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स’ (WCL) में पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से इनकार कर दिया था।एशिया कप में भारत-पाक मैच पर भड़का पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर
कनेरिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर अपनी भड़ास निकालते हुए लिखा, “भारतीय खिलाड़ियों ने WCL का बहिष्कार किया और इसे राष्ट्रीय कर्तव्य बताया। लेकिन अब एशिया कप में पाकिस्तान से मुकाबला ठीक है? अगर पाकिस्तान के साथ क्रिकेट ठीक है, तो WCL भी ठीक होना चाहिए था। जब आपको ठीक लगे, तब देशभक्ति का इस्तेमाल करना बंद करें। खेल को खेल ही रहने दें, प्रचार नहीं।”एशिया कप में भारत-पाक मैच पर भड़का पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर
WCL में भारतीय टीम ने किया था बहिष्कार
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते बर्मिंघम में भारत और पाकिस्तान के दिग्गजों के बीच होने वाला WCL का मैच रद्द कर दिया गया था। कप्तान युवराज सिंह समेत कई भारतीय खिलाड़ियों ने 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच बढ़े राजनीतिक तनाव के कारण यह मैच खेलने से मना कर दिया था।एशिया कप में भारत-पाक मैच पर भड़का पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर
एशिया कप में तीन बार हो सकती है भारत-पाक की भिड़ंत
एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) ने पुष्टि कर दी है कि एशिया कप 9 से 28 सितंबर के बीच संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है और दोनों के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाना है। टूर्नामेंट के फॉर्मेट के अनुसार, दोनों चिर-प्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच तीन बार टक्कर देखने को मिल सकती है।एशिया कप में भारत-पाक मैच पर भड़का पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर
इस साल एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है, ताकि टीमों को 2026 में होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी का मौका मिल सके। भारत इस टूर्नामेंट में डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर उतरेगा।एशिया कप में भारत-पाक मैच पर भड़का पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर
एशिया कप 2025 के ग्रुप:
-
ग्रुप A: भारत, पाकिस्तान, ओमान, यूएई
-
ग्रुप B: बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान, हांगकांग
कनेरिया के इस बयान ने एक बार फिर यह बहस छेड़ दी है कि क्या खेल को राजनीति से अलग रखा जाना चाहिए और क्या BCCI का रुख इस मामले में विरोधाभासी है।एशिया कप में भारत-पाक मैच पर भड़का पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर