T20 का असली ‘किंग’ कौन? विराट-सूर्या या कोई और… देखें किसके नाम है सबसे ज्यादा ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड

नई दिल्ली: T20 का असली ‘किंग’ कौन? विराट-सूर्या या कोई और… देखें किसके नाम है सबसे ज्यादा ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड, क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट T20 में एक खिलाड़ी का ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ (POTM) बनना उसकी मैच जिताऊ क्षमता का सबसे बड़ा सबूत होता है। हाल ही में, ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर अपने देश के लिए सबसे ज्यादा (12) बार यह खिताब जीतने के डेविड वार्नर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। इस मौके पर चलिए जानते हैं कि T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब किस खिलाड़ी ने जीता है और इस लिस्ट में विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा जैसे भारतीय दिग्गज कहां खड़े हैं।
जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा का जलवा, सूर्या-कोहली भी रेस में
जब आईसीसी की पूर्ण सदस्य टीमों की बात आती है, तो इस लिस्ट में जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा शीर्ष पर काबिज हैं। रजा ने अपने शानदार प्रदर्शन से 109 मैचों में 17 बार ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड जीता है।T20 का असली ‘किंग’ कौन?
हालांकि, भारत के 360-डिग्री बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और रन मशीन विराट कोहली उनसे ज्यादा पीछे नहीं हैं। इन दोनों ही भारतीय सितारों ने 16-16 बार यह खिताब अपने नाम किया है। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि सूर्यकुमार यादव ने यह मुकाम केवल 83 मैचों में हासिल किया है, जो उनकी अविश्वसनीय मैच-विनिंग काबिलियत को दर्शाता है। वहीं, विराट कोहली ने 125 मैचों में 16 बार यह सम्मान हासिल किया है।T20 का असली ‘किंग’ कौन?
रोहित, मैक्सवेल और नबी भी टॉप लिस्ट में शामिल
इस प्रतिष्ठित सूची में अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी और भारत के T20 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान रोहित शर्मा भी शामिल हैं, जिन्होंने क्रमशः 132 और 159 मैचों में 14-14 बार यह अवॉर्ड जीता है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर और ग्लेन मैक्सवेल, पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान व शादाब खान और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन 12-12 बार ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुने गए हैं।T20 का असली ‘किंग’ कौन?
कहां हैं गेल, बटलर और बाबर जैसे दिग्गज?
-
10 अवॉर्ड: क्रिस गेल (वेस्टइंडीज), मार्टिन गप्टिल (न्यूजीलैंड), जोस बटलर (इंग्लैंड)।
-
9 अवॉर्ड: शेन वॉटसन (ऑस्ट्रेलिया), मोईन अली (इंग्लैंड), बाबर आजम (पाकिस्तान), डेविड मिलर (दक्षिण अफ्रीका)।
(नोट: ओवरऑल रिकॉर्ड मलेशिया के विरणदीप सिंह के नाम है, जिन्होंने 102 मैचों में 22 बार यह अवॉर्ड जीता है, लेकिन मलेशिया आईसीसी की एसोसिएट सदस्य है।)









