तेंदुए को ढूंढने निकली थी टीम, हाथ लग गया लाखों का अवैध सागौन, किसान की बाड़ी से जखीरा जब्त

तेंदुए को ढूंढने निकली थी टीम, हाथ लग गया लाखों का अवैध सागौन, किसान की बाड़ी से जखीरा जब्त
WhatsApp Group Join NowFacebook Page Follow NowYouTube Channel Subscribe NowTelegram Group Follow NowInstagram Follow NowDailyhunt Join NowGoogle News Follow Us!
तेंदुए को ढूंढने निकली थी टीम, हाथ लग गया लाखों का अवैध सागौन, छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां वन विभाग की टीम एक तेंदुए की तलाश में निकली थी, लेकिन उनके हाथ लाखों रुपये की अवैध सागौन की लकड़ी का जखीरा लग गया। विभाग ने एक किसान की बाड़ी से सागौन के 80 लट्ठे जब्त किए हैं, जिनकी कीमत करीब दो लाख रुपये बताई जा रही है।
तेंदुए के पदचिन्हों ने पहुंचाया सागौन तक
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से इलाके में एक तेंदुए की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वन विभाग की टीम लगातार तेंदुए को ट्रैक करने की कोशिश कर रही थी। इसी अभियान के तहत बुधवार को टीम तेंदुए के पदचिन्हों का पीछा करते हुए ग्राम अमलीडीह पहुंची। पदचिन्हों के सहारे टीम जब ग्रामीण अगनू राम कोरेटी की बाड़ी के पास पहुंची तो अधिकारियों की नजर वहां छिपाकर रखे गए सागौन के लट्ठों पर पड़ी।तेंदुए को ढूंढने निकली थी टीम, हाथ लग गया लाखों का अवैध सागौन
किसान नहीं दिखा पाया दस्तावेज, हुई जब्ती की कार्रवाई
जब वन विभाग की टीम ने बाड़ी के मालिक अगनू राम कोरेटी से इन सागौन के लट्ठों के बारे में पूछताछ की, तो उसने दावा किया कि यह लकड़ी उसके अपने खेत से काटी गई है। हालांकि, जब अधिकारियों ने उससे लकड़ी की कटाई और भंडारण से संबंधित जरूरी सरकारी दस्तावेज मांगे, तो वह कोई भी कागज पेश नहीं कर सका।तेंदुए को ढूंढने निकली थी टीम, हाथ लग गया लाखों का अवैध सागौन
इसके बाद, टीम ने अवैध रूप से जमा की गई सागौन की लकड़ी के 80 नगों को तुरंत जब्त कर लिया। जब्त की गई लकड़ी को आगे की कार्रवाई के लिए मोहला काष्ठागार (टिम्बर डिपो) में भेज दिया गया है। विभाग अब मामले की पूरी जांच कर रहा है, जिसके बाद संबंधित किसान के खिलाफ नियमानुसार जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।तेंदुए को ढूंढने निकली थी टीम, हाथ लग गया लाखों का अवैध सागौन









