वादाखिलाफी पर साय सरकार से ‘आर-पार’, 7 अगस्त से रायपुर में हजारों मितानिनों का हल्ला-बोल, अनिश्चितकालीन आंदोलन का ऐलान

वादाखिलाफी पर साय सरकार से ‘आर-पार’, 7 अगस्त से रायपुर में हजारों मितानिनों का हल्ला-बोल, अनिश्चितकालीन आंदोलन का ऐलान
रायपुर: वादाखिलाफी पर साय सरकार से ‘आर-पार’, 7 अगस्त से रायपुर में हजारों मितानिनों का हल्ला-बोल, छत्तीसगढ़ की स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ मानी जाने वाली हजारों मितानिनों ने साय सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सरकार द्वारा किए गए वादों को पूरा न करने का आरोप लगाते हुए ‘छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मितानिन संघ’ ने 7 अगस्त से नया रायपुर के तूता धरना स्थल पर अनिश्चितकालीन आंदोलन और हड़ताल का ऐलान किया है। यह आंदोलन चरणबद्ध तरीके से होगा, जिसमें प्रदेश के सभी संभागों की मितानिनें शामिल होंगी।
क्यों भड़कीं मितानिनें? यह है नाराजगी की मुख्य वजह
मितानिन संघ का आरोप है कि सरकार ने अपने उस वादे को भुला दिया है, जो उसने सत्ता में आने से पहले किया था। संघ की प्रवक्ता सपना चौबे ने सरकार पर सीधा वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा, “सरकार अपने वादों को निभाने में पूरी तरह विफल रही है। हमें आश्वासन दिया गया था कि मितानिनों, प्रशिक्षकों, हेल्प डेस्क फैसिलिटेटरों और कोऑर्डिनेटरों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के दायरे में लाया जाएगा, लेकिन आज तक इस पर कोई अमल नहीं हुआ। इस धोखे के कारण प्रदेश की हजारों मितानिनों में भारी गुस्सा है और अब हमारे पास आंदोलन के सिवा कोई रास्ता नहीं बचा है।”वादाखिलाफी पर साय सरकार से ‘आर-पार’, 7 अगस्त से रायपुर में हजारों मितानिनों का हल्ला-बोल
रायपुर से बस्तर तक… यह है आंदोलन का पूरा शेड्यूल
यह आंदोलन एक विशाल और चरणबद्ध प्रदर्शन होगा, जिसमें हर दिन एक नए संभाग की मितानिनें अपनी ताकत दिखाएंगी।वादाखिलाफी पर साय सरकार से ‘आर-पार’, 7 अगस्त से रायपुर में हजारों मितानिनों का हल्ला-बोल
-
7 अगस्त: रायपुर संभाग की मितानिनें आंदोलन का आगाज करेंगी।
-
8 अगस्त: दुर्ग संभाग की महिलाएं मोर्चा संभालेंगी।
-
9 अगस्त: बिलासपुर संभाग की मितानिनें प्रदर्शन करेंगी।
-
10 अगस्त: सरगुजा संभाग की स्वास्थ्य कार्यकर्ता अपनी आवाज बुलंद करेंगी।
-
11 अगस्त: बस्तर संभाग की मितानिनें अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करेंगी।
इस ऐलान के बाद प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं पर असर पड़ना तय माना जा रहा है, क्योंकि मितानिनें ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को जमीनी स्तर पर पहुंचाने वाली सबसे महत्वपूर्ण कड़ी हैं।वादाखिलाफी पर साय सरकार से ‘आर-पार’, 7 अगस्त से रायपुर में हजारों मितानिनों का हल्ला-बोल









