Train Viral Video: फर्स्ट AC कोच में ‘चूहे’ का तांडव! पूर्व विधायक ने वीडियो बनाकर मोदी सरकार को घेरा. भारतीय रेलवे की व्यवस्था और सुविधाओं को लेकर अक्सर दावे किए जाते हैं, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है। ताजा मामला बिहार से आया है, जहां बांका इंटरसिटी एक्सप्रेस (Banka Intercity Express) के फर्स्ट एसी (1st AC) कोच में चूहे के आतंक ने वीआईपी सुविधाओं की पोल खोलकर रख दी है। पूर्व विधायक ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है।
फर्स्ट AC का यह हाल, तो बाकी का क्या?
यह घटना गुरुवार रात की है, जब पीरपैंती विधानसभा के पूर्व विधायक ललन पासवान (Lalan Paswan) पटना से भागलपुर जा रहे थे। उन्होंने बांका इंटरसिटी के सबसे महंगे यानी ‘फर्स्ट एसी’ कोच का टिकट लिया था। सफर के दौरान एक बड़े चूहे ने उनकी नाक में दम कर दिया। पासवान के मुताबिक, करीब एक घंटे तक चूहा उन्हें परेशान करता रहा। अंत में तंग आकर उन्होंने चूहे को मार दिया और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो में वह यह कहते नजर आ रहे हैं कि जब फर्स्ट एसी का यह हाल है, तो स्लीपर और जनरल बोगी में यात्रा करने वाले आम आदमी का क्या होता होगा। Train Viral Video: फर्स्ट AC कोच में ‘चूहे’ का तांडव!
निजीकरण पर फोड़ा ठीकरा, सरकार से पूछे सवाल
आरजेडी (RJD) नेता और पूर्व विधायक ने इस बदइंतजामी के लिए रेलवे में बढ़ते निजीकरण (Privatization) को जिम्मेदार ठहराया है। वायरल वीडियो में उन्होंने कहा कि यह ‘हाउसकीपिंग के निजीकरण’ का नतीजा है। उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार और रेलवे मंत्रालय पर निशाना साधते हुए कहा कि वह एक बोनाफाइड पैसेंजर (Bonafide Passenger) के तौर पर सफर कर रहे हैं, और सुरक्षित यात्रा उनका अधिकार है। Train Viral Video: फर्स्ट AC कोच में ‘चूहे’ का तांडव!
‘चूहे आएंगे तो सांप भी आएंगे’
ललन पासवान ने यात्रियों की सुरक्षा को लेकर एक और गंभीर मुद्दा उठाया। उन्होंने आशंका जताई कि अगर ट्रेनों में इतने बड़े चूहे घूम रहे हैं, तो जब ट्रेन यार्ड में खड़ी होती होगी, तो इन चूहों के पीछे सांप और अन्य जहरीले जीव भी बोगियों में घुस सकते हैं। यह यात्रियों की जान के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने रेलवे प्रशासन से इस पर तुरंत संज्ञान लेने की अपील की है। Train Viral Video: फर्स्ट AC कोच में ‘चूहे’ का तांडव!
कौन हैं ललन पासवान?
ललन पासवान भागलपुर की पीरपैंती सीट से पूर्व विधायक रह चुके हैं। साल 2020 में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के टिकट पर चुनाव जीता था। हालांकि, राजनीतिक समीकरण बदले और टिकट कटने की नाराजगी के बाद उन्होंने भाजपा का साथ छोड़ दिया और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का दामन थाम लिया। अब वह विपक्ष में रहते हुए रेलवे की कमियों को उजागर कर रहे हैं। Train Viral Video: फर्स्ट AC कोच में ‘चूहे’ का तांडव!