छत्तीसगढ़ में बड़ा नक्सल ऑपरेशन: मदनवाड़ा के पहाड़ पर भीषण मुठभेड़, 25 लाख के इनामी समेत दो टॉप कमांडर ढेर!

मोहला : छत्तीसगढ़ में बड़ा नक्सल ऑपरेशन: मदनवाड़ा के पहाड़ पर भीषण मुठभेड़, 25 लाख के इनामी समेत दो टॉप कमांडर ढेर!, छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित मोहला-मानपुर-अंबागढ़-चौकी जिले में सुरक्षाबलों को एक बड़ी सफलता मिलने की खबर है। यहां चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन प्रयास’ के तहत मदनवाड़ा थाना क्षेत्र के मंडा पहाड़ पर नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच भीषण मुठभेड़ चल रही है। शुरुआती और अपुष्ट खबरों के अनुसार, इस मुठभेड़ में 25 लाख के इनामी नक्सली विजय रेड्डी समेत दो टॉप कमांडरों को मार गिराया गया है।
भारी बारिश के बीच फोर्स ने की घेराबंदी
यह ऑपरेशन मदनवाड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम रेतेगांव और कारेकट्टा के बीच स्थित मंडा पहाड़ पर चल रहा है। डीआरजी (DRG) की टीम को नक्सलियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली थी, जिसके बाद उन्होंने इलाके की घेराबंदी कर दी। भारी बारिश के बीच, सुरक्षाबलों ने पहाड़ को चारों ओर से घेर लिया है।छत्तीसगढ़ में बड़ा नक्सल ऑपरेशन: मदनवाड़ा के पहाड़ पर भीषण मुठभेड़
पुलिस अधीक्षक वाईपी सिंह ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया, “भारी बारिश के बीच डीआरजी और आईटीबीपी के जवान इलाके को घेरे हुए हैं। दोनों ओर से लगातार फायरिंग हो रही है।” डीआरजी टीम के समर्थन के लिए आईटीबीपी की बैकअप टीम को भी मुठभेड़ स्थल पर भेजा गया है।छत्तीसगढ़ में बड़ा नक्सल ऑपरेशन: मदनवाड़ा के पहाड़ पर भीषण मुठभेड़
नक्सलियों के दो बड़े लीडर्स के मारे जाने की खबर

विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों के इस चक्रव्यूह में नक्सलियों की कांकेर, बस्तर, मानपुर (आरकेबी) डिवीजन कमेटी और सेंट्रल कमेटी के कई बड़े सदस्य फंसे हुए हैं।छत्तीसगढ़ में बड़ा नक्सल ऑपरेशन: मदनवाड़ा के पहाड़ पर भीषण मुठभेड़
इस मुठभेड़ में नक्सलियों के दो बड़े नेताओं के मारे जाने की अपुष्ट खबर सामने आ रही है:
-
विजय रेड्डी: SZCM रैंक का नक्सली, जिस पर 25 लाख रुपये का इनाम है।
-
लोकेश सलामे: डीवीसी रैंक का कमांडर।
हालांकि, पुलिस विभाग ने अभी तक इन मौतों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। ऑपरेशन अभी जारी है और विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है। अगर यह खबर सच निकलती है, तो यह इस इलाके में नक्सलियों के लिए एक बहुत बड़ा झटका होगा।छत्तीसगढ़ में बड़ा नक्सल ऑपरेशन: मदनवाड़ा के पहाड़ पर भीषण मुठभेड़









