रायपुर: थाने में शराब पार्टी, पत्रकार पर हमले से फिर बदनाम हुई वर्दी!

राखी थाने में पुलिसकर्मियों ने की शराबखोरी, सच उजागर करने पर पत्रकार से मारपीट
रायपुर, छत्तीसगढ़: राज्य की राजधानी से पुलिस की शर्मनाक हरकत सामने आई है। राखी थाने में पुलिसकर्मियों द्वारा खुलेआम शराब पीने का मामला उजागर करने पर एक पत्रकार पर हमला किया गया। रायपुर: थाने में शराब पार्टी, पत्रकार पर हमले से फिर बदनाम हुई वर्दी!
घटना के प्रमुख बिंदु:
? राखी थाना परिसर में ड्यूटी के दौरान शराब पार्टी कर रहे थे पुलिसकर्मी।
? पत्रकार ने मोबाइल से फोटो खींची, तो पुलिसकर्मियों ने उसका हाथ मोड़कर मोबाइल छीन लिया।
? पत्रकार की पहचान उजागर होने पर उसे छोड़ा गया और मोबाइल वापस किया गया।
? थाने में शिकायत दर्ज कराने गए पत्रकारों को घंटों टालमटोल किया गया।
? अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के हस्तक्षेप के बाद ही शिकायत स्वीकार की गई। रायपुर: थाने में शराब पार्टी, पत्रकार पर हमले से फिर बदनाम हुई वर्दी!
क्या होगी पुलिस प्रशासन की कार्रवाई?
✅ इस घटना से रायपुर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए हैं।
✅ क्या इन शराबी पुलिसकर्मियों पर कोई कड़ी कार्रवाई होगी या मामला दबा दिया जाएगा?
✅ क्या आम नागरिकों को न्याय मिलेगा, जब खुद पत्रकारों के साथ ऐसी घटना हो रही है? रायपुर: थाने में शराब पार्टी, पत्रकार पर हमले से फिर बदनाम हुई वर्दी!









