
नई दिल्ली :पाकिस्तान से आए दिन हत्या, आतंकी हमले जैसी घटनाएं सामने आती रहती है। इसी बीच एक और बड़ी खबर निकलकर सामने आई हैं। यहां, अफगानिस्तान की सीमा से सटे पाकिस्तान के एक स्कूल में गुरुवार को गोलीबारी में सात टीचर्स की मौत हो गई। यह घटना खैबर पख्तूनख्वा के पाराचिनार इलाके में हुई। कुछ हथियारबंद लोग स्कूल के स्टाफ रूम में घुस गए और उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी।
शिया समुदाय के है चार मृतक
रिपोर्ट के मुताबिक, इन मारे गए सात टीचर्स में से चार शिया समुदाय के बताए जा रहे हैं। फायरिंग के बाद इलाके में दहशत फैल गई। अभी तक किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। पाकिस्तान में हाल के महीनों में आतंकवाद की घटनाएं बढ़ी हैं, विशेष रूप से खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में इस तरह के हमले बढ़े हैं। पिछले साल नवंबर में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के साथ सरकार का संघर्षविराम खत्म होने के बाद से इस तरह की घटनाएं बढ़ी हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, 2018 के बाद से जनवरी 2023 में सबसे अधिक हमले हुए। इन हमलों में 134 लोगों की मौत हुई जबकि 254 घायल हुए। हाल ही में पाकिस्तान के लक्की मारवत जिले में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर हमले कर दिए थे, जिसमें पाकिस्तान के तीन सैनिकों की मौत हुई थी।
#BreakingNews : Seven teachers gunned down in a school in Parachinar, near the Pak-Afghan border. Armed persons entered the school and opened fire in the staff room. Says Officials pic.twitter.com/T7sdPXdzVC
— Ghulam Abbas Shah (@ghulamabbasshah) May 4, 2023









