पटना, बिहार: बिहार विधानसभा: भाजपा के दिग्गज नेता प्रेम कुमार बने नए स्पीकर, सीएम नीतीश और तेजस्वी ने दी बधाई. बिहार में नई सरकार के गठन और विधायकों के शपथ ग्रहण के बाद, राज्य विधानसभा को अपना नया मुखिया मिल गया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कद्दावर नेता और वरिष्ठ विधायक डॉ. प्रेम कुमार को सर्वसम्मति से बिहार विधानसभा का नया अध्यक्ष (स्पीकर) चुन लिया गया है। उनके चयन के साथ ही सदन की कार्यवाही अब नए नेतृत्व में आगे बढ़ेगी।
सीएम और डिप्टी सीएम ने आसन तक पहुंचाया
स्पीकर पद के लिए प्रेम कुमार के नाम पर मुहर लगने के बाद सदन में एक सकारात्मक और सौहार्दपूर्ण माहौल देखने को मिला। संसदीय परंपरा का पालन करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव खुद प्रेम कुमार को सम्मानपूर्वक अध्यक्ष की कुर्सी (आसन) तक लेकर गए। दोनों शीर्ष नेताओं ने उन्हें अध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण कराया और नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी।बिहार विधानसभा: भाजपा के दिग्गज नेता प्रेम कुमार बने नए स्पीकर
पूरे सदन की ओर से शुभकामनाएं
#बिहार #पटना: डॉ. प्रेम कुमार 18वीं बिहार विधानसभा के नये अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। प्रोटेम स्पीकर नरेंद्र नारायण यादव ने उनके निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की। @airnewsalerts @DrPremKrBihar @bla_sectt @ddnewsBihar pic.twitter.com/bmwZhMSlj7
— आकाशवाणी समाचार, पटना (@airnews_patna) December 2, 2025
इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नवनिर्वाचित स्पीकर को जीत की बधाई दी। सीएम ने कहा कि प्रेम कुमार एक बेहद अनुभवी नेता हैं और उनके मार्गदर्शन में सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलेगी। मुख्यमंत्री ने पूरे सदन की तरफ से उन्हें शुभकामनाएं दीं। साथ ही, सीएम नीतीश ने इस मौके पर सभी नवनिर्वाचित विधायकों को भी उनकी जीत और शपथ ग्रहण के लिए बधाई दी।बिहार विधानसभा: भाजपा के दिग्गज नेता प्रेम कुमार बने नए स्पीकर
35 साल से अजेय रहे हैं प्रेम कुमार
प्रेम कुमार बिहार की राजनीति में एक बहुत बड़ा और सम्मानित नाम हैं। उनका राजनीतिक रिकॉर्ड अभूतपूर्व रहा है। वे पिछले 35 सालों से चुनावी राजनीति में अपराजय रहे हैं।बिहार विधानसभा: भाजपा के दिग्गज नेता प्रेम कुमार बने नए स्पीकर
-
लगातार 9वीं जीत: प्रेम कुमार अब तक लगातार 9 बार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं।
-
गया टाउन का गढ़: वे 1990 से लगातार गया टाउन (Gaya Town) विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव जीतते आ रहे हैं।
उनके लंबे संसदीय अनुभव और नियमों की गहरी समझ को देखते हुए ही उन्हें सर्वसम्मति से इस संवैधानिक पद के लिए चुना गया है। स्पीकर का चुनाव संपन्न होने के साथ ही अब बिहार विधानसभा का सत्र विधिवत रूप से आगे बढ़ सकेगा।बिहार विधानसभा: भाजपा के दिग्गज नेता प्रेम कुमार बने नए स्पीकर