NCG NEWS DESK Shimla :-
विश्व हिंदू परिषद के मंडल अध्यक्ष विकास प्रभाकर की दो अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी है। नंगल के रेलवे रोड में उनपर धारदार हथियार से हमला हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, विकास प्रभाकर नंगल के रेलवे रोड में अपनी दुकान पर बैठे थे। इसी दौरान दो अज्ञात युवकों ने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गए। पड़ोसियों ने उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में चिकित्सकों ने विकास को मृत घोषित कर दिया।
हत्या के बाद पुलिस जांच में जुटी है। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
ये भी पढ़े :-