कसडोल थाना के अन्तर्गत आज सुबह से ग्राम कोट तालाब के पास से गोरधा होतें हुए अब बाघ कृषि उपज मंडी होते हुये पारस नगर कसडोल पहुँच गया है,
इधर वन विभाग लगातार ड्रोन के सहारे नजर बनाए रखा है साथ ही ग्रामीणो को घर के अंदर रहने के अलावा बाहर नही निकलने की समझाइस दी जा रही है। हालांकि वन विभाग बाघ को कैद करने जद्दोजहद में जुटा हुआ है।
इसी तरह बाघ पारस नगर के खेतो होते हुए सेक्टर 1 पहुच गया जहा वन अमले की टीम ने बाघ को जहोदत कर पकड लिया गया