Yash Toxic Movie Controversy: कन्नड़ सुपरस्टार यश (Yash), जिन्हें दुनिया ‘KGF’ के रॉकी भाई के नाम से जानती है, अपनी अपकमिंग फिल्म ‘Toxic’ को लेकर सुर्खियों में हैं। लेकिन इस बार वजह कोई रिकॉर्ड तोड़ कमाई नहीं, बल्कि एक कानूनी विवाद (Legal Dispute) है। फिल्म का टीजर रिलीज होते ही विवादों के घेरे में आ गया है और मेकर्स के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला और क्यों ‘Toxic’ के टीजर को लेकर इतनी नाराजगी है।
आखिर क्यों शुरू हुआ ‘Toxic Teaser’ पर विवाद?
Yash Toxic Movie Controversy: यश ने 9 जनवरी को अपने जन्मदिन (Birthday) के मौके पर फैंस को सरप्राइज देते हुए ‘Toxic’ का टीजर रिलीज किया था। टीजर स्टाइल और स्वैग से भरपूर था, लेकिन इसमें दिखाए गए कुछ Bold और Intimate scenes ने लोगों का ध्यान खींचा।
Yash Toxic Movie Controversy: सबसे बड़ी आपत्ति अभिनेत्री साशा ग्रे (Sasha Grey) की मौजूदगी और टीजर में दिखाए गए ‘Explicit Content’ को लेकर है। कई सामाजिक संगठनों का दावा है कि यह टीजर अश्लीलता (Obscenity) फैला रहा है और नाबालिगों (Minors) पर बुरा असर डाल सकता है।
CBFC तक पहुंचा मामला: क्या बैन होगा टीजर?
Yash Toxic Movie Controversy: सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश कल्लाहल्ली (Dinesh Kallahalli) ने इस मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए Central Board of Film Certification (CBFC) में एक औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है।
-
शिकायत की मुख्य बातें: शिकायत में कहा गया है कि टीजर में दिखाए गए सीन नैतिक रूप से आपत्तिजनक (Morally Objectionable) हैं।
-
Fundamental Rights vs Decency: शिकायतकर्ता का कहना है कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता (Freedom of Expression) का मतलब यह नहीं कि कुछ भी दिखाया जाए। सार्वजनिक शालीनता और सामाजिक मर्यादा का पालन होना जरूरी है।
-
Legal Action: CBFC के चेयरमैन प्रसून जोशी से मांग की गई है कि टीजर की तत्काल समीक्षा की जाए और आपत्तिजनक हिस्सों को हटाया जाए।
महिला आयोग ने भी मांगा जवाब (Karnataka State Women’s Commission)
Yash Toxic Movie Controversy: विवाद सिर्फ सीबीएफसी तक सीमित नहीं रहा। आम आदमी पार्टी (AAP) की स्टेट सेक्रेटरी उषा मोहन की शिकायत के बाद कर्नाटक राज्य महिला आयोग ने भी इस मामले में दखल दिया है। आयोग ने CBFC को पत्र लिखकर रिपोर्ट मांगी है कि क्या नियमों के तहत इस टीजर की जांच की गई थी।
Toxic Movie: स्टार कास्ट और रिलीज डेट
Yash Toxic Movie Controversy: तमाम विवादों के बावजूद, फैंस के बीच ‘Toxic’ को लेकर जबरदस्त क्रेज है। यह फिल्म 19 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
-
Cast: यश के साथ इस फिल्म में कियारा आडवाणी, नयनतारा और हुमा कुरैशी जैसे बड़े नाम नजर आएंगे।
-
Director: फिल्म का निर्देशन गीतू मोहनदास (Geetu Mohandas) कर रही हैं।
क्या मेकर्स बदलेंगे टीजर?
Yash Toxic Movie Controversy: सोशल मीडिया पर यश के फैंस दो गुटों में बंट गए हैं। एक तरफ लोग इसे सिर्फ ‘Creativity’ बता रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कानूनी कार्रवाई की मांग तेज हो रही है। अब देखना यह है कि क्या मेकर्स विवादित सीन्स को हटाते हैं या कानूनी लड़ाई लड़ते हैं।
FAQs: Yash Movie Toxic Controversy
1. फिल्म ‘Toxic’ का टीजर क्यों विवादों में है?
टीजर में दिखाए गए कुछ बोल्ड सीन्स और अभिनेत्री साशा ग्रे की मौजूदगी के कारण अश्लीलता फैलाने का आरोप लगा है।
2. Toxic फिल्म कब रिलीज होगी?
यश स्टारर यह फिल्म 19 अप्रैल 2026 को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी।
3. ‘Toxic’ फिल्म के डायरेक्टर कौन हैं?
इस फिल्म को गीतू मोहनदास डायरेक्ट कर रही हैं।
4. क्या यश की फिल्म पर बैन लगेगा?
फिलहाल सिर्फ टीजर के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है, फिल्म पर बैन जैसी कोई आधिकारिक खबर नहीं है।