यूरिया की बोरी में मिला 11 किलो गांजा, तस्कर गिरफ्तार

इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच की टीम ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बुरहानपुर निवासी धुर सिंह को गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में आरोपी के पास से यूरिया की बोरी में लगभग 11 किलो गांजा बरामद हुआ है।
क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि आरोपी बुरहानपुर से इंदौर गांजा की सप्लाई के लिए आ रहा था। मुखबिर से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने जाल बिछाया और आरोपी को पकड़ लिया। फिलहाल, पुलिस आरोपी से यह जानने में जुटी है कि उसने यह गांजा कहां से खरीदा और इंदौर में किसे सप्लाई करने का इरादा था। यूरिया की बोरी में मिला 11 किलो गांजा, तस्कर गिरफ्तार
मोबाइल जब्त, अन्य सप्लायर की जांच
पकड़े गए आरोपी से बरामद मोबाइल को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है, जिसमें कई संपर्क नंबर पाए गए हैं। पुलिस इन नंबरों के आधार पर मुख्य सप्लायर की पहचान और अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इंदौर में गांजा सप्लाई करने वाले मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया जाएगा। यूरिया की बोरी में मिला 11 किलो गांजा, तस्कर गिरफ्तार









