NCG NEWS DESK शिराज : ईरान से बड़ी खबर सामने आई है। यहां शिया मस्जिद में हमला करने वाले दो आतंकियों को सबके सामने सार्वजनिक तौर पर फांसी दी गई। इन दोनों आतंकियों के नाम मोहम्मद रमेज रशीदी और नईम हशेम घोटाली हैं। दोनों पर आरोप है कि इन्होंने पिछले साल अक्टूबर में शिया मस्जिद में हमला किया था।
सुनवाई के दौरान आरोपियों ने कबूल किया था कि वो अफगानिस्तान में आतंकी संगठन आईएस के संपर्क में थे। उन्होंने शाह चेराग मस्जिद पर हमला करने में आतंकियों की मदद की थी। आईएस ने बताया कि दोनों आरोपियों का नाम दोनों को ईरान के सुप्रीम कोर्ट ने 16 मार्च को फांसी की सजा सुनाई थी। पिछले साल 26 अक्टूबर को शिया मस्जिद पर हुए हमले में 13 लोगों की मौत हुई थी, वहीं 30 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। इनमें कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे।