NCG NEWS DESK जींद : शनिवार सुबह भिवानी रोड पर हुई भीषण सडक़ दुर्घटना में 8 लोगों की मौत हो गई जबकि कई घायल हैं। भिवानी डिपो की एक बस सुबह साढ़े नौ बजे जींद बस स्टैंड से निकली थी। जब वह बीबीपुर गांव के पास पहुंची तो मुंढाल से सवारी भरकर चली एक क्रूजर जीप से उसकी आमने-सामने की टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी भयंकर थी कि इस हादसे में क्रूजर जीप के परखच्चे उड़ गए। मृतकों के नाम बिमला, रवि, मनोज, हरदीप मुंढाल, सुखविंद्र, संजय, राहुल के रूप में हुई है। एक मृतक की पहचान नहीं हुई है। रोडवेज बस का ड्राइवर भी हादसे में घायल हुआ है। हादसे के बाद मौके पर हाहाकार मच गया।