
घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, मोबाइल व नगदी बरामद
रायपुर: छत्तीसगढ़ के आरंग थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। एक युवक ने घर में घुसकर महिला के हाथ-पैर बांधकर दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने की कोशिश की। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हाथ-पैर बांधकर किया रेप, वीडियो बनाकर मांगे 5 लाख – आरंग का युवक गिरफ्तार
कैसे दिया वारदात को अंजाम?
? रात 8:30 बजे घर में घुसा आरोपी – काले रंग की टी-शर्ट, जींस और ग्लव्स पहने युवक महिला के घर में दाखिल हुआ।
? धमकी देकर किया रेप – पीड़िता को बेडरूम में ले जाकर जान से मारने की धमकी दी और उसे रस्सी से बांध दिया।
? ब्लैकमेलिंग की कोशिश – आरोपी ने मोबाइल से वीडियो बनाया और ₹5 लाख न देने पर वायरल करने की धमकी दी।
? सोने की चेन और नगदी लेकर फरार – जाते समय आरोपी ने आलमारी में रखी सोने की चेन और नगदी भी लूट ली। हाथ-पैर बांधकर किया रेप, वीडियो बनाकर मांगे 5 लाख – आरंग का युवक गिरफ्तार
पुलिस ने ऐसे पकड़ा आरोपी
✔ आरंग पुलिस और साइबर यूनिट ने किया जॉइंट ऑपरेशन
✔ तकनीकी विश्लेषण और मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर आरोपी की पहचान हुई।
✔ आरंग निवासी लंकेश कुमार साहू (24) गिरफ्तार – आरोपी ने पूछताछ में गुनाह कबूल कर लिया।
✔ आरोपी के पास से 2 मोबाइल, नगदी व घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद। हाथ-पैर बांधकर किया रेप, वीडियो बनाकर मांगे 5 लाख – आरंग का युवक गिरफ्तार
पुलिस की सख्त कार्रवाई
पुलिस ने आरोपी लंकेश कुमार साहू के खिलाफ धारा 64(1), 351(2), 333, 331(4), 115, 308(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है। हाथ-पैर बांधकर किया रेप, वीडियो बनाकर मांगे 5 लाख – आरंग का युवक गिरफ्तार









