भूपेश सरकार ने शिक्षित बेरोजगार युवकों को बेरोजगारी भत्ता देकर प्रतियोगिता परीक्षाओं व अन्य पढ़ाई के लक्ष्य में आगे बढ़ने का मौका दिया – डॉ ताराचन्द चन्द्राकार

भूपेश सरकार ने शिक्षित बेरोजगार युवकों को बेरोजगारी भत्ता देकर प्रतियोगिता परीक्षाओं व अन्य पढ़ाई के लक्ष्य में आगे बढ़ने का मौका दिया – डॉ ताराचन्द चन्द्राकार
दुर्ग । छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग के महासचिव डॉ ताराचन्द चन्द्राकार ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में शिक्षित युवकों को आगे बढ़ने के साथ प्रतियोगिता परीक्षायो की तैयारी व अन्य शिक्षण कार्य में छात्रों की आर्थिक तंगी को गंभीरता पूर्वक समझते हुए उन्हें अपने लक्ष्य में कामयाब होने के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की संवेदनशील सरकार ने बेरोजगारी भत्ता देने का ऐलान किया । उसके बाद शिक्षित युवा बेरोजगारों को उनकी आगे की पढ़ाई,प्रतितियोगी परीक्षाओं की तैयारी एवम संबंधित अन्य खर्च को देखते हुए बेरोजगारी भत्ता 01 अप्रैल से देना प्रारंभ किए है। शिक्षित बेरोजगार युवाओं को अपने लक्ष्य में कामयाब होने के लिए यह एक सुनहरा मौका हैं।
श्री चंद्राकर ने आगे कहा कि भूपेश कका छत्तीसगढ़ के पहले ऐसे मुख्यमंत्री है जो गरीब तबकों के शिक्षित बेरोजगारों को उनकी आगे की शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के साथ साथ उनके अन्य खर्चे को देखते हुए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता 2500 रुपए देने का प्रारंभ किए हैं। इससे शिक्षित युवा बेरोजगारों में एक आत्मनिर्भर होने का आश जगी हैं। शिक्षित बेरोजगारों को अन्य संस्थाओं में प्रशिक्षण में भाग लेने व अन्य जिलों में आने जाने में जो खर्च करने में सक्षम नहीं हो पाते थे उनके लिए सरकार की यह योजना किसी वरदान से कम नही है। अब शिक्षित बेरोजगार युवकों को प्रत्येक माह 2500 रुपये बेरोजगारी भत्ता लेकर अपने आगे की पढ़ाई व अन्य कार्य में जरूरत के हिसाब से 2500 रुपये को स्वयं खर्च करने में सक्षम साबित होगे उन्हें अपने माता पिता पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा । हुए शिक्षित युवा बेरोजगार के साथ शिक्षण कार्य में 2500 रुपये भत्ता देकर सरकार की विभिन्न योजनाओं में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने एवं सरकार भी शिक्षित बेरोजगारों व शिक्षण कार्य को बेहतर बनाने के लिए विभिन्न योजना संचालित किए जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ के भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ के युवा बेरोजगार छात्रों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर हमेशा उनके साथ खड़ा होने का संकल्प लिया हैं। आज शिक्षित बेरोजगारों को 2500 रुपये महंगाई भत्ता मिलने से प्रदेश के शिक्षित बेरोजगारों ने काफी हर्ष जाहिर कर रहे हैं।









