नया बस स्टैंड बालोद के परिसर में राहगीरों के लिए की गई पेयजल की व्यवस्था
नया बस स्टैंड बालोद के परिसर में राहगीरों के लिए की गई पेयजल की व्यवस्था

कलेक्टर ने नई दुनिया द्वारा की गई पेयजल की व्यवस्था का शुभारंभ कर किया सराहना

बालोद:- जिला मुख्यालय बालोद स्थित नया बस स्टैंड में ग्रीष्म ऋतु के मद्देनजर राहगीरों के लिए शीतल पेयजल की व्यवस्था की गई है। कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने आज प्रातः बस स्टैंड परिसर पहुंचकर नई दुनिया द्वारा संचालित की जा रही पेयजल व्यवस्था का शुभारंभ किया। उन्होंने नई दुनिया द्वारा की गई पहल की सराहना करते हुए कहा कि बस स्टैंड में शीतल पेयजल की व्यवस्था होने से अभी ग्रीष्म ऋतु के दिनों में आने जाने वाले राहगीरों को इससे राहत मिलेगी। कलेक्टर ने कहा कि सामाजिक सहभागिता से जिले में राहगीरों के आने जाने वाले स्थान एवं सार्वजनिक स्थानों में इस प्रकार की व्यवस्था करना बहुत ही सराहनीय कदम साबित होगा। दिन प्रतिदिन बढ़ते तापमान का असर अब सड़कों पर दिखाई देने लगा है। गर्मी और धूप देखकर लोग घरों से बाहर निकलने में कतराएंगे हालांकि जरूरी काम वाले ही सड़कों पर दिखगे तीखी धूप की चुभन लोगों को बेहाल कर सकती है। गर्म हवाओं के थपेड़ों से बाइक चालक परेशान रहेंगे । गर्मी से बचने टोपी, गमछा आदि का प्रयोग बढ़ जायेगा मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार अप्रैल के शुरुआती दिनों में ही पारा बढ़ जायेगा हालांकि पिछले साल भी ऐसी स्थिति बनी थी। पारा सामान्य से अधिक पहुंचते ही मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया था। गर्मी बढ़ने के साथ ही बाजार में गर्मी से राहत के लिए लोगों की भीड़ शीतल पेय की दुकानों में देखने को मिलेगा। गर्मी को देखते हुए नई दुनिया परिवार प्याऊ घर शुरू किया है।इस अवसर पर जनसंपर्क अधिकारी चंद्रेश कुमार ठाकुर, नई दुनिया के ब्यूरो चीफ रवि भूतड़ा, गणमान्य नागरिक प्रकाश राठी आदि के साथ बस स्टैंड परिसर में मौजूद ज्येष्ठ श्रेष्ठ लोगों ने उपस्थिति दी है।









