डौंडीलोहारा:- छत्तीसगढ़ के बालोद जिला के डौंडीलोहारा ब्लॉक में गांव मुड़खुसरा के ग्राम पंचायत चुनाव में बहुत बड़ी प्रशासनिक लापरवाही सामने आई है गणना पर्ची में हारे हुए प्रत्याशी को ज्यादा वोट दिखा कर जीत का प्रमाण पत्र दे दिया वहीं जितने वाले प्रत्याशी को कम वोट अंकित कर हर दिखा दिया गया है जिला निर्वाचन विभाग की गलती के कारण विजय उम्मीदवार को दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ रहे है, ग्राम पंचायत मुड़खुसरा वार्ड नंबर 02 में पंच पद के लिये 17 फरवरी को मतदान हुआ तीन प्रत्याशी मैदान में उतरे थे जिसमें भीषम घरत को – 35 वोट मिले , करुणा ठाकुर को – 44 वोट मिले, सिरमोतीन बाई तारम को – 07 वोट मिला था इसमें से चुनाव के दिन करुणा ठाकुर ने सबसे ज्यादा 44 वोट पाकर 09 वोटो से विजय घोषित हुई थी लेकिन प्रशासन और पीठासीन
अधिकारियों के गलती और लापरवाही के चलते जो प्रत्याशी सिरमौतिन बाई तारम जो कि मात्र 07 वोट ही पाई थी उसे जीत घोषित कर प्रमाण पत्र दे दिया गया है इसके चलते सभी वार्ड वासी नाराजगी जाहिर कर रहे है कि इतनी बड़ी गलती कैसे हो सकती है बाकी गांव में कुल 14 वार्ड है 13 वार्ड का रिजल्ट सही है केवल 02 वार्ड के रिजल्ट में गलती हुई है यह मतदान केंद्र क्रमांक 175 मुड़खुसरा की घटना है और वहीं पीठासीन के द्वारा प्रत्याशी को गणना पर्ची भी नहीं दिया गया है यह जानकारी वार्ड वासीयो ने स्वयं दी है वार्ड नंबर 02 मुड़खुसरा ग्रामीण अचरज और अचंभित है कि लोकतंत्र में ऐसा भी होता है पीठासीन अधिकारी की गलती को छुपाने के लिए जिला प्रशासन भी पुरजोर कोशिश कर रहा है जबकि शासन प्रशासन का मापदंड है इस तरह की गलती करने वाले पर तत्काल कार्यवाही की जाती है परंतु ऐसा ना करके उल्टा जीते प्रत्याशी को ही दफ्तरों का चक्कर लगवा रहे हैं यह प्रशासन की घोर लापरवाही को दर्शा रहा है जिसकी निंदा ग्राम वासी कर रहे हैं।पंचायत चुनाव में लापरवाही हारे प्रत्याशी को मिला प्रमाण पत्र