Patna News | बिहार ब्रेकिंग – बिहार पुलिस सिपाही भर्ती प्रक्रिया के तहत चल रहे फिजिकल टेस्ट के 11वें सप्ताह में एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। बायोमेट्रिक अटेंडेंस मैच न होने के कारण एक अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस जांच में पता चला कि रिटेन परीक्षा में स्कॉलर (नकली परीक्षार्थी) बैठाया गया था, जिसके लिए लाखों में डील हुई थी। पटना सिपाही भर्ती फिजिकल टेस्ट में फर्जीवाड़ा, एक अभ्यर्थी गिरफ्तार
गिरफ्तार अभ्यर्थी ने 1 लाख में करवाई थी सेटिंग
गिरफ्तार अभ्यर्थी संजीत कुमार, जहानाबाद निवासी है। उसने लिखित परीक्षा में अपनी जगह किसी अन्य को बैठाया था। इसके लिए ₹50,000 से ₹1,00,000 तक एडवांस पेमेंट किया गया था। बाकी रकम परीक्षा पास होने के बाद देनी थी। वहीं, दौड़ निकालने के लिए ₹2 से ₹3 लाख में सौदा तय किया गया था। पुलिस ने संजीत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और अब पूरे गिरोह की तलाश जारी है। पटना सिपाही भर्ती फिजिकल टेस्ट में फर्जीवाड़ा, एक अभ्यर्थी गिरफ्तार
फिजिकल टेस्ट में हजारों अभ्यर्थी पहुंचे
इस सप्ताह कुल 8,400 अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया गया था, लेकिन केवल 6,884 कैंडिडेट ही शामिल हुए। पटना सिपाही भर्ती फिजिकल टेस्ट में फर्जीवाड़ा, एक अभ्यर्थी गिरफ्तार
सिपाही भर्ती परीक्षा के अहम आंकड़े
🔹 लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थी: 1,07,079
🔹 कुल आवेदन: 17,87,720
🔹 शामिल हुए अभ्यर्थी: लगभग 12 लाख
🔹 रिक्त पदों की संख्या: 21,391
🔹 फिजिकल टेस्ट और दस्तावेज़ जांच: 9 दिसंबर 2024 – 10 मार्च 2025
यह परीक्षा पटना के गर्दनीबाग स्थित शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च विद्यालय (पटना हाई स्कूल) में आयोजित हो रही है। पुलिस अब इस मामले में गहरी जांच कर रही है और अन्य संदिग्ध अभ्यर्थियों पर नजर रखी जा रही है। पटना सिपाही भर्ती फिजिकल टेस्ट में फर्जीवाड़ा, एक अभ्यर्थी गिरफ्तार