Kamalnath के बाद भूपेश-टीएस बाबा बीजेपी में होंगे शामिल?

NCG NEWS DESK Madhya Pradesh:-
मध्यप्रदेश में कमलनाथ के सियासी घटनाक्रम के बीच छत्तीसगढ़ कांग्रेस में सियासी उठा पठक के संकेत मिलने लगे है। खबर है कि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री बीजेपी में शामिल हो सकते है? बीजेपी में शामिल होने को लेकर टीएस सिंह देव और भूपेश बघेल का एक चौंका देने वाला बयान सामने आया है।
टीएस बाबा जाएंगे भाजपा ?
टीएस सिंह देव ने भाजपा में जाने को लेकर अपने एक बयान में कहा है कि बीजेपी में शामिल होने का प्रश्न नहीं उठता। उन्होंने कहा है कि वह जीवनकाल में अगर किसी से जुड़ा रहूंगा तो कांग्रेस से ही जुड़ा रहूंगा। कमलनाथ को लेकर टीएस बाबा ने कहा कि कमलनाथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता है, मेरी उनसे कल ही चर्चा हुई है। वही प्रदेश कांग्रेस चीफ दीपक बैज ने कहा है कि कमलनाथ पार्टी के बड़े नेता है। वह कांग्रेस सरकार में कई बार केंन्द्रीय मंत्री रहे है, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के करीबी रहे है। मुझे नहीं लगता वह भाजपा में जाने जैसे बड़ा कदम उठाने का निर्णय लेंगे। मेरी कल उनसे बात हुई है। ऐसे में कोई टिप्पणी करना सही नहीं होगा।
क्या भूपेश होंगे भाजपा में शामिल?
वही राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने भाजपा को लेकर एक बड़ा खुलासा करते हुए एक बड़ा बयान दिया है। भूपेश बघेल ने कहा है कि बीजेपी की ओर से उन्हें फोन किए जा रहे है, उन्हें लोकसभा के बाद मंत्री बनाने का ऑफर दिया जा रहा है। वही दीपक बैज ने भी कहा है कि कांग्रेस नेताओं को भाजपा में शामिल होने के लिए फोन किए जा रहे है।
दीपक बैज ने खुलासा करते हुए कहा है कि भाजपा नेता और प्रभारी ओम माथुर के दफ्तर से फोन आ रहे है, कांग्र्रेस नेताओं को मंत्री बनाने का ऑफर दिया जा रहा है। कांग्रेस नेताओं को पार्टी में शामिल होने पर पद और पैसा देने के वादे किए जा रहे है।
ये भी पढ़े :-









