एकीकृत बाल विकास परियोजना सोनाखान जिला – बलौदाबाजार -भाटापारा के अंतर्गत आगनवाडी सहायिका के 59 पदों पर आवेदन आमंत्रित किया गया है| आवेदन आफ लाइन मोड में दिनांक -23/08/2024 से 11/09/2024 तक पंजीकृत डाक से जमा किया जा सकता है
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 23 / 08 / 2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि – 11 / 09 / 2024 को संध्या 5 बजे तक
पता – कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना सोनाखान जिला – बलौदाबाजार -भाटापारा (छ.ग.)
आवेदन पत्र बंद लिफाफे में जिसके ऊपर जिस पद हेतु आवेदन किया गया है उसका नाम ,आवेदक का नाम ,ग्राम ,ग्राम पंचायत का नाम आवश्य लिखा हो |
आगनवाडी सहायिका के लिये शैक्षणिक योग्यता – 8 वी उत्तीर्ण