ब्रेकिंग: TRP लिस्ट में ‘अनुपमा’ का जलवा बरकरार, ‘बिग बॉस 19’ और ‘KBC 17’ टॉप 10 से भी बाहर!
BARC की 34वें हफ्ते की रिपोर्ट जारी, जानिए किस शो ने मारी बाजी और कौन हुआ धड़ाम

मुंबई: ब्रेकिंग: TRP लिस्ट में ‘अनुपमा’ का जलवा बरकरार, ‘बिग बॉस 19’ और ‘KBC 17’ टॉप 10 से भी बाहर!, टेलीविजन पर इन दिनों रियलिटी शोज और डेली सोप के बीच छिड़ी जंग हर हफ्ते की टीआरपी (टेलीविजन रेटिंग पॉइंट) लिस्ट के साथ और दिलचस्प होती जा रही है। इस हफ्ते BARC (ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल) द्वारा जारी 34वें हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं, जिसमें सबसे बड़ा झटका लोकप्रिय रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ और अमिताभ बच्चन के क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ को लगा है, जो टॉप 10 लिस्ट से भी बाहर हो गए हैं।
‘अनुपमा’ का दबदबा कायम, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ सीजन 2 दूसरे नंबर पर
सालों से स्टार प्लस पर प्रसारित हो रहा रुपाली गांगुली का डेली सोप ‘अनुपमा’ 2.4 की रेटिंग के साथ एक बार फिर टॉप पर अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा है। वहीं, एकता कपूर के सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ सीजन 2 ने 2.0 की रेटिंग के साथ दूसरे पायदान पर कब्जा जमाया है। तीसरे नंबर पर लोकप्रिय शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ है, जिसकी रेटिंग भी 2.0 रही है।TRP लिस्ट में ‘अनुपमा’ का जलवा बरकरार, ‘बिग बॉस 19’ और ‘KBC 17’ टॉप 10 से भी बाहर!
‘बिग बॉस 19’ और ‘KBC 17’ को बड़ा झटका
सोशल मीडिया पर खूब क्रेज बटोर रहा विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’, जो दो हफ्ते पहले ही शुरू हुआ है, टीआरपी लिस्ट में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाया है। 34वें हफ्ते की रिपोर्ट में ‘बिग बॉस 19’ को मात्र 11वीं पोजीशन मिली है और इसकी रेटिंग 1.3 रही है। इसकी रीच 29 लाख दर्ज की गई है।TRP लिस्ट में ‘अनुपमा’ का जलवा बरकरार, ‘बिग बॉस 19’ और ‘KBC 17’ टॉप 10 से भी बाहर!
दूसरी तरफ, अमिताभ बच्चन का आइकॉनिक क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ भी टीआरपी की रेस में काफी पिछड़ गया है। यह शो 25वें नंबर पर रहा है, जिसकी रेटिंग 0.8 और रीच 26 लाख रही है।TRP लिस्ट में ‘अनुपमा’ का जलवा बरकरार, ‘बिग बॉस 19’ और ‘KBC 17’ टॉप 10 से भी बाहर!
OTT पर ‘बिग बॉस’ का जलवा, लेकिन टीवी पर फीका
पिछले हफ्ते ‘बिग बॉस 19’ की शुरुआत के बाद शो के मेकर्स ने दावा किया था कि OTT प्लेटफॉर्म JioCinema पर इस सीजन को ‘बिग बॉस 18’ से 2.3 गुना ज्यादा रीच और 2.4 गुना ज्यादा वॉच टाइम मिला है। हालांकि, यह ओटीटी पर मिली सफलता टीवी पर टीआरपी में तब्दील नहीं हो पाई है। आपको बता दें कि ‘बिग बॉस’ का लेटेस्ट सीजन पहले OTT प्लेटफॉर्म JioCinema पर टेलिकास्ट होता है और उसके बाद कलर्स टीवी पर प्रसारित होता है।TRP लिस्ट में ‘अनुपमा’ का जलवा बरकरार, ‘बिग बॉस 19’ और ‘KBC 17’ टॉप 10 से भी बाहर!
इस टीआरपी रिपोर्ट से साफ है कि दर्शकों का रुझान अभी भी फैमिली ड्रामा और डेली सोप की ओर अधिक है, जबकि बड़े बजट के रियलिटी शोज को अपनी जगह बनाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। आने वाले हफ्तों में देखना दिलचस्प होगा कि क्या ‘बिग बॉस’ और ‘KBC’ जैसे शोज अपनी टीआरपी में सुधार कर पाते हैं या फिर डेली सोप का दबदबा इसी तरह बरकरार रहेगा।TRP लिस्ट में ‘अनुपमा’ का जलवा बरकरार, ‘बिग बॉस 19’ और ‘KBC 17’ टॉप 10 से भी बाहर!








